टॉप 10 में शामिल कुख्यात अपराधी गिरफ्तार, हथियार व कारतूस भी बरामद
लाइव खगड़िया : जिले की टॉप 10 अपराधियों की लिस्ट में शामिल कुख्यात सुजय सिंह उर्फ फाईटर को पुलिस ने एक सहयोगी के साथ गिरफ्तार कर लिया है. मौके से पुलिस ने दो देसी कट्टा एवं तीन कारतूस भी बरामद किया है.
मिली जानकारी के अनुसार जिले के मुफस्सिल थाना की पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि क्षेत्र के आवास बोर्ड रांको रोड में स्टेट ट्यूबेल के पास कुख्यात फाईटर अपने कुछ सहयोगियों के साथ हथियार से लैस होकर लूट की घटना को अंजाम देने की योजना बना रहा है. सूचना पर पुलिस अधीक्षक अमितेश कुमार के निर्देश पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस चिन्हित स्थान पर पहुंची. जहां पुलिस को देखते ही कुछ संदिग्ध मौके से भागने का प्रयास करने लगा. जिसमें से दो को पुलिस टीम ने खदेड़ कर पकड़ लिया और जब उनकी तालाशी ली गई तो दो लोडेड पिस्टल एवं तीन जिन्दा कारतूस बरामद किया गया.
गिरफ्तार बदमाशों में जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भदास दक्षिणी निवासी सुजय सिंह उर्फ फाईटर एवं मुंगेर जिले के असरगंज थाना क्षेत्र के संग्रामपुर के दिलखुश कुमार का नाम बताया जाता है. प्राप्त जानकारी के अनुसार कुख्यात फाईटर के विरूद्ध जिले के मुफस्सिल थाना में आधा दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं.
छापेमारी दल में मुफस्सिल थानाध्यक्ष संजीव कुमार, तकनीकी शाखा प्रभारी पुलिस निरीक्षक फैजल अंसारी, चित्रगुप्तनगर थाना प्रभारी चंदन कुमार सहित सशस्त्र पुलिस बल शामिल थे.