Breaking News

जदयू नेताओं ने महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री को दी श्रद्धांजलि

लाइव खगड़िया : जदयू के जिला कार्यालय में सोमवार को जिला अध्यक्ष बबलू कुमार मंडल की अध्यक्षता में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 154वीं तथा पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न लाल बहादुर शास्त्री की 119वीं जयंती समारोह का आयोजन किया गया. वहीं जदयू नेताओं ने दोनों महापुरूषों के तैलचित्र पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया.

इस अवसर पर संबोधित करते हुए जदयू के जिला अध्यक्ष बबलू कुमार मंडल ने कहा कि गांधी और शास्त्री भारतीय जनमानस के मुखर मनीषा थे. उन्होंने अंग्रेजों के रंगभेदी दृष्टिकोण, उत्पीड़न और शोषण के विरुद्ध अहिंसक आंदोलन के नेतृत्व कर ब्रिटिस हुकूमत से भारत को मुक्त कराने में अहम भूमिका निभाई. साथ ही उन्होंने कहा कि बापू का स्वच्छ और सशक्त ग्राम पंचायत का सपना था. जिसे बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एससी-एसटी, ओबीसी, ईबीसी मेन्यूरिटी एवं अन्य कमजोर वर्गों को आरक्षण देकर सामाजिक,आर्थिक व राजनीतिक क्षेत्र में आगे लाना का काम किया और समतामूलक समाज के लिए पंचायती राज व्यवस्था को बेहतर स्वरूप दिया. वहीं उन्होंने कहा कि लाल बहादुर शास्त्री ईमानदारी और सादगी के प्रतिमूर्ति थे. जिन्होंने श्वेत क्रांति व हरित क्रांति लाया और जय जवान जय किसान का नारा दिया. जिससे देश के वीर जवानों और किसानों में एक नई ऊर्जा का संचार हुआ.

मौके पर जदयू के जिला प्रवक्ता अरविन्द मोहन तथा आचार्य राकेश पासवान शास्त्री ने कहा कि गांधी और शास्त्री अविराम श्रम व सतत संघर्ष के प्रतीक थे. दोनों महापुरुषों ने नूर-ए-उल्फ़त से नया भारत को सजाया और वे समाज में व्याप्त हर प्रकार के अंधकार, नफरत, ईर्ष्या, द्वेष, घृणा, भेदभाव एवं हिंसा के विरुद्ध प्रकाश की शाश्वत विजय के अमर प्रतीक और भारतीय स्वतंत्रता आन्दोलन के अग्रणी सूत्रधार थे. जिनके पदचिन्हों पर चलकर ही सुरक्षित , सशक्त और प्रभावशाली राष्ट्र की परिकल्पना संभव हो सकता है. जबकि जिला उपाध्यक्ष पंकज कुमार पटेल, निर्मला कुमारी, उमेश सिंह पटेल व कोषाध्यक्ष संदीप केडिया आदि ने कहा कि गांधी में सर्वधर्म समभाव की दिव्य दृष्टि थी, जबकि शास्त्री सादगी और दृढ़ता के प्रतीक थे. वहीं युवा जदयू के जिला अध्यक्ष सावन कुमार बन्टी तथा श्रम एवं तकनीकी प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष विनय सिंह रोशन ने कहा कि गांधी सत्य अहिंसा के पुजारी थे. जबकि शास्त्री देश से गरीबी और वबेरोजगारी खत्म कर आंतरिक मजबूती के लिए कटिबद्ध रहे.

इस अवसर पर जदयू अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव धनिक लाल दास, जदयू के जिला महासचिव अंगद कुमार पटेल, गोगरी प्रखण्ड अध्यक्ष मायाराम मंडल, जयप्रकाश मौर्य, कमल किशोर पटेल, उपाध्यक्ष चन्द्रप्रभा देवी, गोगरी के मीडिया प्रभारी रितेश कुमार, जयजयराम कुमार, गुड्डू यादव, रणवीर कुमार राणा, संजय सिंह पटेल, रूपेश पोद्दार, रवि कुमार एवं नकुल कुमार उपस्थित थे.

Check Also

नव मतदाता समारोह में वोट देने की ली गई शपथ

नव मतदाता समारोह में वोट देने की ली गई शपथ

error: Content is protected !!