
सिपाही भर्ती की परीक्षा में ‘जुगाड़’ की तैयारी करते चार ‘मुन्ना भाई’ गिरफ्तार
लाइव खगड़िया : रविवार को आयोजित होने वाले बिहार पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा शुरू होने के कुछ घंटों पूर्व ही जिले में चार मुन्ना भाई को पुलिस ने शिकंजे में ले लिया है. साथ ही पुलिस ने कई इलेक्ट्रॉनिक उपकरण भी बरामद किया है.
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि जिले के चित्रगुप्तनगर थाना क्षेत्र के सूर्य मंदिर चौक के पास के एक हास्पिटल के प्रथम मंजिल पर कुछ व्यक्ति बिहार पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा में फर्जीवाड़ा करने की योजना बना रहे हैं. बताया जाता है कि सूचना के आधार पर पुलिस जब चिन्हित जगह पर छापेमारी करने पहुंची तो पुलिस को देखते ही चार लोग भागने का प्रयास करने लगे. जिसे पुलिस टीम ने पकड़ लिया. साथ ही पुलिस ने तलाशी के दौरान 2 ब्लूटूथ डिवाइस व उसका एक छोटा बैट्री, 2 मोबाइल, 2 एडमिड कार्ड सहित विभिन्न कॉलेज के नाम का 8 फर्जी कागजात बरामद किया.
गिरफ्तार चार अभियुक्तों में दो जिले के चौथम थाना क्षेत्र का एवं एक-एक परबत्ता व मुफस्सिल थाना क्षेत्र का बताया जाता है. बहरहाल पुलिस मामले की प्राथमिकी दर्ज कर सभी अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया अपना रही थी. साथ ही उनके आपराधिक इतिहास को भी खंगाला जा रहा है.