Breaking News

चोरी गई एम्बुलेंस खगड़िया से बरामद

लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : भागलपुर जिले के तिलकामांझी चौक से चोरी की गई एम्बुलेंस खगड़िया जिले के मड़ैया थाना क्षेत्र से बरामद किया गया. मड़ैया ओपी व तिलकामांझी पुलिस ने संयुक्त छापेमारी कर एम्बुलेंस को कोलवारा गांव से बरामद किया है.

मिली जानकारी के अनुसार 27 सितंबर की शाम एम्बुलेंस चालक तिलकामांझी चौक स्थित सड़क किनारे गाड़ी खड़ी कर अपने घर चला गया. लेकिन जब वो घर से लौटकर तिलकामांझी चौक पहुंचा तो एम्बुलेंस गायब मिला. जिसके बाद चालक ने घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दिया और सूचना मिलते ही तिलकामांझी पुलिस ने त्वरित कार्यवाई करते हुए सीसीटीवी फुटेज खंगाला. पुलिस टीम ने चोर की पहचान की और छापेमारी कर घटना में संलिप्त एक चोर को गिरफ्तार कर लिया. फिर गिरफ्तार चोर की निशानदेही पर मड़ैया व तिलकामांझी पुलिस ने संयुक्त छापेमारी कर कोलवारा गांव से एम्बुलेंस को बरामद कर लिया.

मामले पर मड़ैया ओपी प्रभारी विजय सहनी ने बताया है कि कागजी प्रक्रिया के बाद बरामद एम्बुलेंस को तिलकामांझी पुलिस को सौंप दिया गया है.

Check Also

पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त छापेमारी में 50 हजार का इनामी अभियुक्त गिरफ्तार

पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त छापेमारी में 50 हजार का इनामी अभियुक्त गिरफ्तार

error: Content is protected !!