Breaking News

फायरिंग की घटना से बाजार में मची अफरातफरी, गोली लगने से एक जख्मी

लाइव खगड़िया : जिले के मानसी थाना क्षेत्र के मानसी बाजार में फायरिंग की घटना से वहां अफरातफरी का माहौल बन गया. घटना में एक व्यक्ति को गोली लगने की भी खबर है. जिसे आनन-फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया.

घटना बुधवार की शाम लगभग 4.30 बजे की बताई जा रही है. मिली जानकारी के अनुसार मानसी बाजार के पटेल चौक भगवती स्थान के समीप के एक दुकान के पास बाइक लगाने को लेकर विवाद उपजा और फिर कुछ असामाजिक तत्वों ने वहां फायरिंग कर दी. फायरिंग की घटना में घटनास्थल से कुछ दूर स्थित एक दुकान में लकड़ी का काम करा रहे कारेलाल यादव जख्मी हो गए. गोली लगने से जख्मी हुए कारेलाल यादव जिले के मानसी थाना क्षेत्र के खुटिया गांव के बताये जाते हैं.

घटना की सूचना मिलते ही मानसी थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से जख्मी को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया. साथ ही पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुट गई है. खगड़िया पुलिस सोशल मीडिया सेल के अनुसार पुलिस की प्रारंभिक जांच में कुछ संदिग्धों के नाम सामने आये हैं और उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. साथ ही घटनास्थल पर पुलिस बल की तैनाती की गई है.

Check Also

ट्रक व कार के बीच टक्कर, 3 की दर्दनाक मौत व 2 घायल

ट्रक व कार के बीच टक्कर, 3 की दर्दनाक मौत व 2 घायल

error: Content is protected !!