Breaking News

आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम : संकल्प सप्ताह समारोह में भाग लेने दिल्ली जाएंगे ये सभी

लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : बिहार के 61 पिछड़े प्रखंडों के स्वर्णिम विकास के लिए केंद्र व राज्य सरकार की मदद से विशेष कार्यक्रम चलाया जायेगा. जिसके लिए प्रखंडों का चयन केंद्र की आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम के तहत किया गया है. इस योजना में जिले के परबत्ता प्रखंड को भी शामिल किया गया. विकास के विभिन्न पैमाने पर चयनित पिछड़े प्रखंडों को विकसित प्रखंड की श्रेणी में लाने का प्रयास किया जाएगा. शुरुआत में इन प्रखंडों में स्वास्थ्य, कुपोषण, शिक्षा, कृषि, जल संसाधन, वित्तीय समावेश और कौशल विकास पर विशेष ध्यान दिया जाएगा. साथ ही इन प्रखंड में विशेष फंड का प्रबंधन किया जाएगा.

दरअसल पहली बार पिछले प्रखंडों को लेकर विकास की वैकल्पिक योजना तैयार की जा रही है. अभी तक पिछड़े जिले को लेकर ही इस तरह की योजना तैयार की जा रही थी. लेकिन इस बार प्रखंड को भी तबज्जों दी गई है.

30 सितंबर को भारत मंडपम में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संकल्प सप्ताह का शुभारंभ करेंगे और कार्यक्रम 3 से 9 अक्टूबर तक चलेगा. बता दें कि देश के 500 आकांक्षी प्रखंड का चयन किया गया है. जिसमें 61 प्रखंड बिहार के हैं और परबत्ता प्रखंड जिले का चयनित एक मात्र प्रखंड है. आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित संकल्प सप्ताह समारोह में भाग लेने के लिए परबत्ता प्रखंड के पांच मुखिया को भाग लेने का मौका मिलेगा. कार्यक्रम में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (आईसीडीएस) सुनीता कुमारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी अखिलेश कुमार, प्रखंड प्रमुख रीता कुमारी, कबेला पंचायत के मुखिया बालकृष्ण शर्मा, माधवपुर पंचायत के मुखिया आशुतोष कुमार सिंह, दरियापुर भेलवा पंचायत के मुखिया रामविनय कुमार, कोलवारा पंचायत की मुखिया खुशबू कुमारी, सियादतपुर अगुआनी पंचायत की मुखिया स्मृति कुमारी शामिल होंगे. जिन्होंने सामाजिक कार्यों में बेहतर योगदान देते हुए अलग-अलग क्षेत्र में उपलब्धि हासिल की है.

परबत्ता के बीडीओ अखिलेश कुमार ने बताया है कि इस योजना के तहत वैसे प्रखंड को चिन्हित किया गया है, जो नीति आयोग के द्वारा जारी विकास के मानक से काफी पिछड़ा रह गया है. कार्यक्रम को लेकर पदाधिकारी ने आंगनबाड़ी सेविका, शिक्षक, मुखिया, पंचायत समिति सदस्य सहित अन्य जनप्रतिनिधियों से अपना शत प्रतिशत योगदान देने का अनुरोध किया है. वहीं बताया गया है कि विभिन्न विषयों एवं 39 सूचकांक नीति आयोग द्वारा सुझाया गया है. जवकि विभिन्न विभागों से जुड़े कर्मियों को भी इस संबंध में विस्तृत रिपोर्ट तैयार करने के लिए कहा गया है. कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जिले के चयनित सभी व्यक्ति 28 सितंबर को नई दिल्ली के लिए रवाना होंगे.

Check Also

मासूम बच्चों के साथ शव के पहुंचते ही गांव में छाया मातम

मासूम बच्चों के साथ शव के पहुंचते ही गांव में छाया मातम

error: Content is protected !!