Breaking News

स्वतंत्रता दिवस पर PM के कार्यक्रम में शामिल होंगे मछली पालक अर्जुन मुखिया, PMO से मिला निमंत्रण

लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : स्वतंत्रता दिवस पर दिल्ली में आयोजित प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना से संबंधित परिचर्चा में जिले के मत्स्य कृषक अर्जुन मुखिया अपनी पत्नी जीरा देवी के साथ शामिल होंगे. स्वरोजगार के क्षेत्र में जिले के अर्जुन ने एक मिसाल कायम की है और उनकी मेहनत व जज्बा को देखकर उन्हें स्वतंत्रता दिवस पर दिल्ली में आयोजित प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना से संबंधित परिचर्चा में शामिल होने के लिए निमंत्रण मिला है. मत्स्यपालन, पशुपालन और डेयरी मंत्रालय ने बिहार से चार मत्स्य पालकों का चयन किया है, जो इस वर्ष 15 अगस्त को दिल्ली में स्वतंत्रता दिवस समारोह में विशेष अतिथि के रूप में शामिल होंगे. उल्लेखनीय है कि समारोह में आमंत्रित 50 में से चार मत्स्य पालक बिहार के हैं. जिसमें से एक खगड़िया जिले के अलौली प्रखंड के अम्बा इचरुआ पंचायत के वार्ड नंबर 18 कामाथान के अर्जुन मुखिया दंपति का नाम शामिल हैं.

अर्जुन मुखिया प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना (पीएमएमएसवाई) के लाभार्थी हैं. उन्होंने बताया है कि प्रधानमंत्री ने उन्हें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में आमंत्रित किया है. जिसके लिए उन्होंने पीएम के प्रति आभार व्यक्त किया है. बताया जाता है कि इस दंपति को 8 अगस्त को कार्यक्रम में शामिल होने का आमंत्रण मिला है और उन्हें हवाई जहाज से दिल्ली जाना है. जिन्दगी में पहली हवाई जहाज यात्रा को लेकर भी यह दंपति उत्साहित हैं.

बायोफ्लॉक तकनीकी के तहत कर रहे मछली पालन

प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना के तहत दंपती जीरा देवी व अर्जुन मुखिया बायोफ्लॉक तकनीक से 7 टैंक में पंगास मछली पालन कर अच्छा मुनाफा अर्जित कर रहे हैं. इस योजना के तहत महिला मछली पालक को 60 प्रतिशत की सब्सिडी और पुरुष मछली पालकों को 40 फीसदी तक आर्थिक अनुदान दिया जाता है. मत्स्य पालक कहते हैं कि प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही एक ऐसी योजना है, जिसके माध्यम से मछली पालन व्यवसाय से जुड़े हुए लोगों की आय में वृद्धि करने के साथ ही उनके जीवन स्तर में सुधार करना है. दरअसल सरकार इस स्कीम के अंतर्गत जलीय कृषि को बढ़ावा दे रही है. ताकि जलीय क्षेत्रों में व्यवसाय को बड़े पैमाने तक बढ़ाया जा सके. अर्जुन मुखिया ने बताया कि 7.5 लाख की योजना में 4.5 लाख का अनुदान उन्हें प्राप्त हुआ है और कुछ राशि वो खुद लगाकर विगत 4 वर्षों से मछली पालन का कार्य कर अपने परिवार का भरण पोषण कर रहे हैं. बताया जाता है कि जिले का यह दंपति पटना से हवाई जहाज से 14 अगस्त को दिल्ली के लिए रवाना होंगे. जहां 15 अगस्त को उन्हें कार्यक्रम में शामिल होना है.

Check Also

बाल विवाह मुक्त भारत बनाने को लेकर निकली जागरूकता रैली, लिया गया शपथ

बाल विवाह मुक्त भारत बनाने को लेकर निकली जागरूकता रैली, लिया गया शपथ

error: Content is protected !!