Breaking News

खेत देखने बहियार गई महिला की धारदार हथियार से हत्या

लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के पसराहा थाना क्षेत्र के देवठा करना बहियार में शनिवार को जमीनी विवाद में एक अधेड़ महिला की बेरहमी से हत्या कर दी गई. मृतका महदीपुर वार्ड नंबर 5 निवासी स्व बबलू सिंह की पत्नी 45 वर्षीय सुलेखा देवी बताई जा रही है. घटना से गांव में कोहराम मच गया है.

बताया जाता है कि महिला अपने खेत देखने गई थी. इसी दौरान पहले से घात लगाए अपराधियों ने महिला की धारदार हथियार से हत्या कर दी. घटना की खबर मिलते ही बहियार में लोगों की भीड़ जुट गई और मामले की सूचना पसराहा थाना के पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही पसराहा के थानाध्यक्ष अमलेश कुमार और एएसआई मो. तनवीर दलबल के साथ देवठा एनएच से दो किलोमीटर दूर बहियार पहुंचे और शव को कब्जे में लेते हुए मामले की छानबीन में जुट गये.

इधर घटना से आक्रोशित लोगों ने एनएच 31 को जाम कर दिया. मौके पर पहुंचे डीएसपी मनोज कुमार के द्वारा लोगों के आक्रोश को शांत करने का प्रयास किया जा रहा था. बताते चलें कि 2014 में कारे सिंह एवं बबलू सिंह की हत्या बेरहमी से उसी बहियार में कर दिया गया था. बबलू सिंह मृतका के पति तथा कारे सिंह देवर बताया जाता है.

Check Also

पोखर में उफनता मिला शव, इलाके में फैली सनसनी

पोखर में उफनता मिला शव, इलाके में फैली सनसनी

error: Content is protected !!