Breaking News

फेसबुक रील बनाने के चक्कर में गई महिला की जान !

लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : सोशल मीडिया पर रील का दौर चल रहा है. डिजिटल युग में युवा पीढ़ी रील के पीछे दीवाने हैं और रील बनाने के चक्कर में कई बार लोगों की जान तक चली जा रही है. ऐसा ही एक मामला जिले से भी सामने आया है. रील्स बनाने के चक्कर में एक महिला ने अपनी जान को खतरे में डाल दिया और उसकी जान चली गई.

घटना चौथम थाना क्षेत्र के तोफिर गढ़िया गांव की है. वहीं रील बनाने के दौरान एक 35 वर्षीय महिला की जान चले जाने की खबर आ रही है. घटना को लेकर ग्रामीणों ने बताया है कि मृतका फेसबुक पर रील बनाती थी और शनिवार को भी वह रील बना रही थी. लेकिन रील का थीम खौफनाक था और सीन में फांसी लगाना दिखाना था. लेकिन शूटिंग के दौरान महिला का पैर फिसल गया और काल्पनिक सीन हकीकत में बदल गई.

बताया जाता है कि मृतका के पति और ससुर दोनों बाहर रहते हैं. घटना से मृतका के चार छोटे-छोटे बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है. जिनकी उम्र लगभग 10 वर्ष, 8 वर्ष, 6 वर्ष एवं 3 वर्ष की है. इधर घटना की सूचना मिलते ही चौथम थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिया सदर अस्पताल भेज दिया. मामले पर थाना प्रभारी थानाध्यक्ष सत्यव्रत सिंह ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा रील्स बनाने के दौरान मौत की बातें कही जा रही है. लेकिन मामला सुसाइट का भी लग रहा है. ऐसे में पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है.

Check Also

कलश शोभा यात्रा के साथ 11 दिवसीय महारुद्र यज्ञ आरंभ

कलश शोभा यात्रा के साथ 11 दिवसीय महारुद्र यज्ञ आरंभ

error: Content is protected !!