Breaking News

खरीफ महा अभियान 2023 के तहत कर्मशाला सह प्रशिक्षण शिविर आयोजित

लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के परबत्ता प्रखंड मुख्यालय स्थित किसान भवन में शनिवार को बिहार सरकार के कृषि विभाग के द्वारा खरीफ महा अभियान 2023 का प्रखंड स्तरीय कर्मशाला सह प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. कर्मशाला में प्रखंड के किसान, किसान प्रतिनिधि तथा निर्वाचित जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया था. वहीं प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन प्रखंड कृषि पदाधिकारी राजेश कुमार, जिला परिषद सदस्य प्रकाश यादव, आत्मा के अध्यक्ष सिकंदर सिंह, किसान नेता रामानुज प्रसाद रमन, मदन मोहन सिंह आदि ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. इस अवसर पर प्रखंड कृषि पदाधिकारी ने विषय प्रवेश कराते हुए कहा कि आज के दौर में किसानों के द्वारा धीरे-धीरे मोटे अनाजों की खेती करना बंद कर रहे हैं. जिससे स्वास्थ्य संबंधी विभिन्न प्रकार की समस्याएं उत्पन्न हो रही है. साथ ही जमीन की उपजाऊ क्षमता भी कम हो रही है. इन सभी परिस्थितियों को देखते हुए कृषि वैज्ञानिकों की सलाह पर सरकार ने वर्ष 2023 को मोटे अनाज के उत्पादन बढ़ाने का वर्ष के रूप में प्रोत्साहित करने का निर्णय लिया है. ऐसे मोटे अनाजों में बाजरा (मडवा) का उत्पादन बढ़ाने का लक्ष्य रखा गया है. कृषि विभाग के द्वारा इस उपलब्धि को हासिल करने के लिए विभिन्न प्रकार की प्रोत्साहन योजनाएं चलाई जा रही हैं. वहीं बताया गया कि योजनाओं के प्रचार-प्रसार के साथ-साथ इस में आने वाली परेशानियों को दूर करने के उद्देश्य से कर्मशाला का आयोजन किया गया है.

मौके पर जिप सदस्य जयप्रकाश यादव ने किसानों की विभिन्न समस्याओं को रखते हुए कृषि विभाग के पदाधिकारियों तथा कर्मियों से मांग किया कि वह अपनी ओर से किसानों के साथ समन्वय बैठाकर तथा उन्हें विश्वास में लेकर इन योजनाओं को जमीन पर उतारने का प्रयास करें. उनके इस कार्य में परबत्ता में गठित नवोदित किसान संघ के सदस्य भी भरपूर मदद करेंगे. वहीं नवोदित किसान संगठन के अध्यक्ष रामानुज प्रसाद रमन ने कहा कि पदाधिकारियों तथा कर्मियों को किसानों की समस्याओं को समझ कर उनका व्यवहारिक हल निकालने की दिशा में कार्य करने के लिए अग्रसर होना होगा. इस अवसर पर जैविक खेती से होने वाले लाभ के बारे में विस्तार से बताया गया. साथ ही फसल के अवशेष प्रबंधन हेतु जानकारी दी गई तथा इसमें किसानों की मदद करने के लिए कृषि वैज्ञानिकों के द्वारा बनाए गए मशीनों के बारे में बताया गया.

मौके पर कृषि समन्वयक धर्मेंद्र कुमार, बृजेश कुमार बृजेश, अनंत कुमार, अवधेश कुमार किसान सलाहकार सुबोध कुमार, रामसखा कुमार, सर्वेश कुमार, राजेश, तकनीकी प्रबंधक दीपक कुमार, वी एल डब्ल्यू आनंदी प्रसाद, किसान राधाकांत ठाकुर, अनंत चौधरी समेत दर्जनों किसान मौजूद थे.

Check Also

चोरों के आतंक से दहशत में ग्रामीण, चोरी की कई वारदात को दिया जा चुका है अंजाम

चोरों के आतंक से दहशत में ग्रामीण, चोरी की कई वारदात को दिया जा चुका है अंजाम

error: Content is protected !!