Breaking News

पूर्व विधायक ने हत्या के वारदातों की समीक्षा करने का सीएम से किया अनुरोध

लाइव खगड़िया : चर्चित पूर्व विधायक रणवीर यादव ने पत्र के माध्यम से बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का ध्यान खगड़िया जिला में आये दिन हो रहे हत्याओं की तरफ आकृष्ट कराया है. वहीं पूर्व विधायक ने कहा है कि जिले में एक दिन में कई हत्यायें हो रही है. विगत दिन पसराहा पंचायत के मुखिया पुत्र साकेत कुमार गुड्डू सहित भदास के रणवीर सहनी की हत्या कर दी गई है. साथ ही हाल के दिनों में कई घटनाएं हुई है. ऐसे में जिले के लोग दहशत में है. दूसरी तरफ मामले पर स्थानीय जनप्रतिनिधि जिस तरह से अपना मुंह बंद किए हुए हैं, उससे ऐसा लगता है कि वे संवेदना खो चुके हैं.

वहीं पूर्व विधायक ने कहा है कि लगातार हत्या की घटनाओं से त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधि सहमें हुए हैं और भय के इस माहौल में समाज और क्षेत्र का विकास कार्य कर पाना असंभव दिख रहा है. पूर्व विधायक ने जिले में एक वर्ष में हुई हत्याओं की वारदातों को समीक्षा करने का अनुरोध मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से किया है. ताकि अपराधियों पर कठोर कार्रवाई और अपराध पर नियंत्रण हो सके.

Check Also

चौधरी महबूब अली कैसर : चुनावी मैदान में जीत की हैट्रिक लगाने की तैयारी

चौधरी महबूब अली कैसर : चुनावी मैदान में जीत की हैट्रिक लगाने की तैयारी

error: Content is protected !!