लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी रविवार को खगड़िया पहुंचे और बिहार सरकार पर जमकर बरसे. इस क्रम में उन्होंने कहा कि खगड़िया में लगातार हत्याएं हो रही है और अपराधी खुलेआम धूमधाम रहे हैं. नीतीश कुमार की सरकार फेल हो चुकी है और लोग अपराधियों से डरकर घर छोड़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि रणवीर सहनी पच्चीस से तीस साल के थे और उनकी हत्या हो गयी. जबकि पसराहा में साकेत कुमार उर्फ गुड्डू की भी हत्या कर दी गयी. इससे पहले भी चातर में पैक्स अध्यक्ष चंदन यादव की हत्या हो गई. साथ ही उन्होने कहा कि बिहार में कहीं कानून का राज नही दिख रहा और यहां गुंडाराज स्थापित हो गया है.
सम्राट चौधरी ने कहा कि पसराहा के साकेत सिंह के परिवार को पहले सुरक्षा उपलब्ध थी और वे जब मंत्री थे तो इस परिवार को सुरक्षा दिलवाया था. लेकिन बाद में सुरक्षा को वापस ले लिया गया. उन्होने कहा कि लगातार मुखिया और उनके कार्यकर्ता की हत्या हो रही है और बिहार में गुंडा राज स्थापित हो गया है. साथ ही उन्होंने शराबबंदी पर तंज कसते हुए कहा कि शराब का सिंडिकेंट कौन चलाता है, यह गोपालगंज और खगड़िया में साबित हो गया.
इसके पूर्व सम्राट चौधरी मृतक के परिजनों से मुलाकात की. मौके पर भाजपा के जिला अध्यक्ष शत्रुघ्न भगत, प्रदेश मीडिया प्रभारी राजीव झा, खगड़िया लोक सभा संयोजक रवीशचंद्र सिन्हा, ओबीसी मोर्चा प्रदेश प्रवक्ता संजय खंडेलिया, पूर्व विधायक रामचंद्र सदा, जिला महामंत्री डॉ इंदु भूषण कुशवाहा, जिला महामंत्री सुनील चौधरी, जिला उपाध्यक्ष नंदू कुमार, जिला उपाध्यक्ष नीतीश सिंह, जिला मंत्री सुनील साह, भाजपा नेता बाबूलाल शौर्य, जिला मीडिया प्रभारी मनीष कुमार राय, जिला प्रवक्ता मनीष चौधरी, भाजयुमो आईटी सेल प्रदेश संयोजक अंकित सिंह चंदेल, सन्हौली मंडल अध्यक्ष राजीव मोहन सिंह, भाजयुमो जिला अध्यक्ष सुमन चौरसिया, व्यापार प्रकोष्ठ जिला संयोजक विक्रम यादव, भाजपा नेता प्रमोद शाह, भाजपा नेता, विजय यादव, दीपक सिन्हा व योगेंद्र सिंह, नगर अध्यक्ष अक्षय सूरी, गोगरी नगर अध्यक्ष राजेश पंडित, हरिपुर मंडल अध्यक्ष धीरज कुमार, ओबीसी मोर्चा आईटी सेल संयोजक अमृतांश जयसवाल, भाजयुमो नगर अध्यक्ष आर्यन गोस्वामी, दीपक सिंह आदि उपस्थित थे.