Breaking News

होली के अवसर पर तीन दिवसीय हरिनाम संकीर्तन शुरू

लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : होली के अवसर पर 94वां तीन दिवसीय ग्राम हरिनाम संकीर्तन सम्मेलन जिले के परबत्ता प्रखंड के नयागांव वीरपुर टोला के विद्याभूषण चौधरी के दरवाजे पर शुरू हो गया है. नटवर चौधरी की पुत्री बछौता गांव निवासी रूपम देवी (पति संतोष सिंह) के द्वारा सम्मेलन का खर्च वहन किया जा रहा है. 6 मार्च से 8 मार्च तक चलने वाले सम्मेलन के प्रथम दिन 6 मार्च को श्री हनुमान जी का ध्वजारोपन एवं पूजन सामूहिक नाम कीर्तन विविध मंडलियों के द्वारा बारी–बारी से किया गया. जो कि संध्या 6 बजे तक चला तथा संध्या 7 बजे से फुलवारी लीला संकीर्तन महंत बच्चन सनगही के द्वारा रात्रि 10:30 बजे तक की गई. वहीं 10:30 बजे रात्रि से धनुष यज्ञ लीला संकीर्तन महंत गोपाल मिश्र के द्वारा आयोजित किया गया.

सम्मेलन के दूसरे दिन मंगलवार को सुबह 10:30 बजे से 4 सामूहिक नाम कीर्तन संध्या 4:00 तक आयोजित होगी साथ ही 4 बजे से प्रभु श्री राम की बारात झांकी एवं नगर कीर्तन निकाली गई. जो कि आयोजन स्थल वीरपुर टोला से नयागांव के पचखुट्टी शिरोमणि टोला के रास्ते तिनखुट्टी, सतखुट्टी सिरिया टोला होते हुए पुनः वीरपुर टोला के आयोजन स्थल पर पहुंची. वहीं रात्रि 8 बजे से राम जानकी विवाह लीला सहजानंद सिंह महंत के द्वारा प्रायोजित किया गया.

सम्मेलन के तीसरे दिन 8 मार्च को 11:00 से सामूहिक कीर्तन एवं आमंत्रित प्रवचन कर्ताओं के द्वारा प्रवचन कार्यक्रम संध्या 7:00 तक होगा. जबकि रात्रि 8:00 बजे से श्री राम कलेवा संकीर्तन महंत उपेंद्र नारायण सिंह के द्वारा प्रस्तुत की जाएगी. सम्मेलन में आमंत्रित मुख्य प्रवचन कर्ता रामबालक दास (डुमरिया), संजू भारती (कन्हैयाचाक), रूपम भारती (अगुवानी डुमरिया) एवं अन्य क्षेत्रीय प्रवचन कर्ता होंगे. ग्राम हरिनाम यश संकीर्तन सम्मेलन कमेटी के अध्यक्ष उपेंद्र नारायण सिंह, उपाध्यक्ष महेंद्र प्रसाद सिंह, मंत्री सहजानंद सिंह, उप मंत्री सुधीर प्रसाद सिंह, मंच संचालक चंद्रदेव प्रसाद सिंह, राजनीति सिंह, कोषाध्यक्ष ब्रजचांद सिंह, डॉ विजय सिंह, मंच पुजारी बालमुकुंद चौधरी, सुभाष चौधरी एवं सदानंद चौधरी हैं. वहीं पंडाल संरक्षक के तौर पर वीरपुर टोला के नौजवानों की टोली तैनात थे.

Check Also

उदीयमान सूर्य को अ‌र्घ्य के साथ लोक आस्था का महापर्व छठ संपन्न

उदीयमान सूर्य को अ‌र्घ्य के साथ लोक आस्था का महापर्व छठ संपन्न

error: Content is protected !!