Breaking News

महिला पंचायत प्रतिनिधि सम्मेलन व भीम चौपाल को लेकर 18 को जदयू की बैठक

लाइव खगड़िया : जदयू के कचहरी रोड स्थित जिला कार्यालय में सोमवार को एक बैठक का आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता जदयू के जिलाध्यक्ष बबलू कुमार मंडल ने किया. वहीं 05 मार्च 2023 को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर पटना में आयोजित होने वाले महिला पंचायत प्रतिनिधि सम्मेलन की सफलता और 14 अप्रैल 2023 को भारतीय संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर की जयंती समारोह अनुमंडल व पंचायत स्तर पर मनाने तथा बाबा साहब अम्बेडकर के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने हेतु पंचायत स्तर पर भीम चौपाल लगाने जैसे महत्वपूर्ण कार्यक्रमों की सफलता को लेकर चर्चा की गई.

मौके पर बताया गया कि 18 फरवरी को जनता दल (यूनाइटेड) के जिला कार्यालय में आवश्यक बैठक आहुत की गई है. जिसमें मुंगेर प्रमंडलीय प्रभारी मुकेश विद्यार्थी भी भाग लेंगे. वहीं जदयू जिलाध्यक्ष बबलू कुमार मंडल ने पार्टी के विधायक, पूर्व विधायक, पूर्व विधान पार्षद्, जिले के पदाधिकारियों व पूर्व जिला अध्यक्षों सहित जिला कार्यकारिणी कमिटी के सदस्यों से निर्धारित बैठक में भाग लेने की अपील किया.

इस अवसर पर जदयू के जिला प्रवक्ता आचार्य राकेश पासवान शास्त्री, किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव अजय मंडल, जिला महासचिव उमेश सिंह पटेल, रामाशंकर सिंह कुशवाहा, मनोज कुमार सिंह, जिला सचिव अनुज शर्मा, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष मोहम्मद शहावउद्दीन, नगर परिषद् के अध्यक्ष जीतेन्द्र पटेल, मानसी प्रखण्ड अध्यक्ष राजनीति प्रसाद सिंह, दिलीप कुमार, लोहा सिंह, अंगद कुमार, संजय प्रसाद चौरसिया, मदन सदा, अविनाश कुमार पप्पू, रतिलाल सिंह एवं कार्यालय प्रभारी राजीव ठाकुर आदि उपस्थित थे.

Check Also

कोशी कॉलेज कबड्डी टीम के बीच जर्सी वितरित, JRS कॉलेज मुंगेर से मुकाबला कल

कोशी कॉलेज कबड्डी टीम के बीच जर्सी वितरित, JRS कॉलेज मुंगेर से मुकाबला कल

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: