Breaking News

जयंती पर याद किये गए पूर्व विधायक राम बहादुर आजाद

लाइव खगड़िया : समाजवादी नेता, जेपी सेनानी एवं पूर्व विधायक राम बहादुर आज़ाद की 89वीं जयंती के अवसर पर रविवार को लोजपा (रा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह जमुई सासंद चिराग पासवान ने शहर के बलुआही स्थित योगिराज डॉ. रामनाथ अघोरी पार्क में दिवंगत नेता के मूर्ति पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया. मौके पर चिराग पासवान ने पूर्व विधायक राम बहादुर आज़ाद को समाजवादी योद्धा एवं फरकिया के गांधी की संज्ञा देते हुए कहा कि उन्होंने हमेशा गरीब-गुरबों की लड़ाई लड़ी.

दूसरी तरफ राजद के वरीय नेता एवं पूर्व नप सभापति मनोहर कुमार यादव, युवा शक्ति के प्रदेश अध्यक्ष नागेंद्र सिंह त्यागी, सामाजिक कार्यकर्ता ई. धर्मेंद्र, लोजपा (रा) के जिलाध्यक्ष सह वार्ड पार्षद शिवराज यादव, लोजपा नेता रतन पासवान, कुंज बिहारी पासवान, पूर्व जिला परिषद सदस्य अजीत सरकार, पूर्व वार्ड पार्षद रणवीर कुमार, मो नसीम ऊर्फ लंबू, धर्मेंद्र शास्त्री आदि ने भी पूर्व विधायक राम बहादुर आजाद की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया.

मौके पर मनोहर कुमार यादव ने अपने संबोधन में दिवंगत नेता को सच्चे समाजवादी बताते हुए कहा कि उन्होंने ताउम्र समाजवाद का झंडा बुलंद किया. साथ ही उन्होंने उनके पद चिन्हों पर चलने की बात कही. वहीं ई. धर्मेंद्र कुमार ने जेपी सेनानी आज़ाद की कृतियों को याद करते हुए उनके बताए रास्तों पर चलने का संकल्प लिया. जबकि लोजपा के जिला अध्यक्ष शिवराज यादव ने कहा कि राम बहादुर आज़ाद सही अर्थों में फरकिया के गांधी थे. उन्होंने कभी जेपी लोहिया के सिद्धांतों को नहीं छोड़ा.

इस अवसर पर बच्चों के बीच शिक्षण सामाग्रियों का भी वितरण अतिथियों के द्वारा किया गया. मौके पर आशुतोष पोद्दार, अशोक देव, अंजय देव, विजय देव, मनोज देव, मालती देवी, पूर्व वार्ड पार्षद रणवीर कुमार, प्रवीण रंजन सहित लोजपा (रा) के बिहार प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी, प्रदेश प्रधान महासचिव संजय पासवान, प्रदेश उपाध्यक्ष विभूति भूषण पासवान, प्रदेश महासचिव रतन पासवान, जिला प्रवक्ता मनीष कुमार उर्फ नाटा सिंह, जिला उपाध्यक्ष प्रकाश पासवान, जिला महासचिव सरुण पासवान, सदर प्रखंड अध्यक्ष रौशन पासवान आदि मौजूद थे.

Check Also

विश्व हिंदू परिषद के द्वारा निकाली गई भव्य कलश शोभा यात्रा

विश्व हिंदू परिषद के द्वारा निकाली गई भव्य कलश शोभा यात्रा

error: Content is protected !!