लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के परबत्ता के रहीमपुर मोड़ पर माघी पूर्णिमा के अवसर पर आयोजित श्री श्री 108 राम धुन को लेकर शनिवार को कलश शोभायात्रा निकाली गई. कलश शोभा यात्रा में सैकड़ों कुंवारी कन्या व महिला श्रद्धालुओं ने भाग लिया. कलश यात्रा के दौरान कुंवारी कन्याएं कलश लेकर अगुआनी गंगा घाट गाजे-बाजे के साथ पहुंची. जहां पंडित कृष्ण कांत झा के द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजन किया गया. उसके बाद कलश में जल भरकर रहीमपुर मोड़ स्थित राम धुन मंडप के लिए निकले.
करीब 8 किलोमीटर पैदल चलकर कुंवारी कन्या और महिलाएं जल लेकर रहीमपुर मोड़ स्थित रामधुन मंडप पर पहुंचे. वहीं मंडप परिक्रमा कर सभी कलश को यज्ञ स्थल पर रखा गया. मौके पर चेयरमैन अर्चना देवी, पूर्व मुखिया कैलाश शर्मा, युगल किशोर गुप्ता, राजेंद्र साह, प्रमिला देवी, श्यामसुंदर साह, महेश साह आदि उपस्थित थे.