जितेन्द्र ने रक्तदान कर प्रसव पीड़ा से कराह रही महिला की बचाई जान
लाइव खगड़िया : जिले के सदर अस्पताल में इलाज के दौरान खून की कमी से जूझ रही महिला की जिंदगी बचाने के लिए एक युवा आगे आए और उन्होंने प्रसव के दौरान महिला को खून की जरुरत पड़ने पर रक्तदान कर मानवता की मिशाल पेश किया. मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को टीम मनोहर के सदस्य सह कोशी कॉलेज छात्र राजद अध्यक्ष जितेंद्र श्रीवास्तव ने रक्तदान कर जच्चा व बच्चा को नई जिन्दगी दी.
बताया जाता है कि महिला के पति पप्पू चौधरी ने निवर्तमान वार्ड पार्षद रणवीर कुमार को सदर अस्पताल में भर्ती प्रसव पीड़ा से कराह रही अपनी पत्नी के लिए ऑपरेशन के पूर्व खून की जरूरत के बारे में बताया. जिसके बाद रणवीर कुमार ने सदर अस्पताल उपाध्यक्ष डॉक्टर प्रयासी से संपर्क किया और टीम मनोहर के सदस्य सह कोशी कॉलेज छात्र राजद अध्यक्ष जितेंद्र श्रीवास्तव से महिला के लिए रक्तदान करने का अनुरोध किया. फिर मरीज की स्थिति को देखते हुए जितेंद्र श्रीवास्तव ने रक्तदान कर मानवता की मिशाल पेश कर दी. रक्तदान के बाद जितेन्द्र ने लोगों से भी जरूरतमंदों के लिए रक्तदान करने की अपील किया. उधर लोगों द्वारा जितेन्द्र के पहल की सराहना किया जा रहा है.
Live Khagaria Hyper Local Digital News Platform

