Breaking News

राज्यस्तरीय भगैत सम्मेलन को लेकर निकाली गई कलश शोभा यात्रा

लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : राज्यस्तरीय भगैत सम्मेलन जिले के चौथम प्रखंड के रोहियार पंचायत के बंगलिया में रविवार से आरंभ हुआ. जिसके पूर्व भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली गई. जिसमें 251 कन्या एवं महिलाएं ने भाग लिया. इस क्रम में माता कात्यायनी मंदिर से सटे कोसी नदी के तट पर वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ कलश में जल भरा गया और फिर माता कात्यायनी मंदिर का परिक्रमा करते हुए शोभा यात्रा यज्ञ स्थल पर पहुंचा. वहीं वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ कलश की स्थापना की गई. जिसके बाद राज्य स्तरीय भगैत सम्मेलन का विधिवत उद्घाटन स्थानीय जिला परिषद सदस्य प्रतिभा कुमारी के द्वारा फीता काटकर किया गया.

वहीं आयोजन समिति के अध्यक्ष राजदेव यादव, कोषाध्यक्ष मनोहर पंजीयार, सचिव अवधेश कुमार ने बताया कि फरकिया इलाके में पहली बार भगैत का राज्य स्तरीय सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें बिहार के विभिन्न जिले से 4 सौ से अधिक भगैत मंडली भाग ले रही है. जबकि जिला परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष मिथलेश यादव ने कहा कि सम्मेलन से क्षेत्र में शांति फैलती है और आपसी भाईचारा बढ़ता है.

बताया जाता है कि भगैत सम्मेलन को लेकर बंगलिया और आसपास के क्षेत्रों का माहौल पूरी तरह से भक्तिमय हो गया है. यज्ञ स्थल पर दर्जनों देवी और देवताओं की प्रतिमा भी स्थापित किया गया है. जिसे देखने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है. मौके पर जिला परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष मिथलेश यादव, रोहियार पंचायत के मुखिया भुजंगी यादव, सरपंच विनोद यादव, स्थानीय पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि निकेश यादव, राजद नेता अभिनंदन कुमार, अमरेंद्र यादव, भवेश कुमार, भगैत महासभा के राष्ट्रीय सभापति संचालक अशोक मानव, क्षेत्रीय यज्ञ सभापति नारायण बाबा, उप सभापति बुलंद बाबा, मंत्री घनश्याम यादव, किशोर यादव, आयोजक घोघन यादव, निरोज पंजियार, प्रमोद पंजीयार, शिव नंदन यादव, दिगम्बर यादव, निरंजन यादव, भूषण यादव, अरविंद यादव, विंदेश्वरी यादव, रामजतन भगता, परमेश्वरी दास आदि मौजूद थे.

Check Also

जीर्णोद्धार‌ को लेकर 21 से 28 जनवरी तक बंद रहेगा पुल

जीर्णोद्धार‌ को लेकर 21 से 28 जनवरी तक बंद रहेगा पुल

error: Content is protected !!