Breaking News

फायरिंग कर रहे युवकों को ग्रामीणों ने पकड़ किया पुलिस के हवाले

लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के पौरा ओपी क्षेत्र के पौरा गांव में फायरिंग कर रहे दो युवकों को ग्रामीणों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया है. आतंक मचाता युवक पौरा गांव का मन्नू यादव और फुलबरिया के सुजीत पासवान बताया जाता है. बताया जाता है कि ग्रामीणों ने कट्टा व कारतूस के साथ दोनों युवकों को पुलिस को सौंप दिया है. जिसका वीडियो भी सोशल साइट पर वायरल हो रहा है. घटना गुरूवार की बताई जा रही है.

बताया जाता है कि पौरा में विद्यालय के समीप दोनों युवक अवैध हथियार से फायरिंग कर ग्रामीणों के बीच दहशत फैलाने की कोशिश कर रहा था. मामले की सूचना स्थानीय लोगों ने पौरा पुलिस को भी दी. लेकिन पुलिस के पहुंचने के पहले ही ग्रामीणों ने दोनों युवक को पकड़ लिया और दोनों के पास से 2 देशी कट्टा और 2 जिंदा कारतूस भी बरामद किया गया. बाद में पुलिस के पहुंचने पर ग्रामीणों ने दोनों को पुलिस के हवाले कर दिया. इधर मामले पर पौरा ओपी अध्यक्ष राजीव कुमार मंडल ने बताया है कि पुलिस मामले की जांच कर रही है और प्राथमिकी दर्ज कर दोनों को न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया अपनाई जा रही है.

Check Also

अलग-अलग घटना में महिला सहित तीन की मौत

अलग-अलग घटना में महिला सहित तीन की मौत

error: Content is protected !!