Breaking News

डेढ़ लाख गांवों तक पहुंच एक करोड़ हिंदुओं को हितचिंतक बनाएगी विहिप

लाइव खगड़िया : शहर के आमंत्रण विवाह भवन में गुरूवार को विश्व हिन्दू परिषद की बैठक का आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता विश्व हिन्दू परिषद के जिलाध्यक्ष नितिन कुमार एवं मंच संचालन जिला मंत्री संजय कुमार वर्मा ने किया. वहीं मां भारती के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर भारत माता की जय घोष के साथ कार्यक्रम की शुरूआत की गई.

मौके पर विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय महामंत्री मिलिंद परांडे ने कहा कि 6 नवंबर से शुरू किये गए कार्यक्रम के तहत विश्व हिंदू परिषद देश के डेढ़ लाख गांव तक पहुंचकर एक करोड़ से अधिक हिंदुओं को हित चिंतक अभियान से जोड़ेगा. साथ ही उन्होंने बताया कि 2024 में विश्व हिंदू परिषद की स्थापना का 60 वर्ष पूर्ण हो जायेगा. जिसके नियमित षष्ठीपुर्ति के अवसर पर देशव्यापी हित चिंतक अभियान को सर्व स्पर्शी बनाने हेतु 20 नवंबर 2022 तक समाज के हर जाति, मत-पंथ सम्प्रदाय से संपर्क कर उन्हें हिंदू समाज और राष्ट्रहित के कार्यों से जोड़ा जायेगा. अभियान में विशेष वर्ग के लोगों को जोड़ने हेतु विशेष संपर्क चलाया जाएगा. जिसके तहत डॉक्टरों, इंजीनियरों, वकीलों, पूर्व जजों, अभिनेताओं, गायकों, खिलाड़ी, मजदूर, किसान सहित विभिन्न क्षेत्रों के सेलिब्रिटी को जोड़ा जायेगा. वहीं विहिप महामंत्री ने कहा कि हित चिंतक अभियान की टोलीयों का लक्ष्य भारत के डेढ़ लाख गांव तब जाकर एक करोड़ हित चिंतक बनाने का है. हित चिंतक अभियान का उद्देश्य विहिप के विभिन्न आयामों के कार्यों का जन सेवार्थ विस्तार करना और सेवाकार्य से अधिकाधिक समाज के वंचित वर्ग को जोड़ना है. साथ ही नई पीढ़ी में सनातन संस्कारों का संचार करना है. गोवंशों की रक्षा, सामाजिक समरसता, नारी सशक्तिकरण, कुटुंब प्रबोधन, पर्यावरण संरक्षण और मठ मंदिर की सुरक्षा के साथ ही हिंदू समाज को संगठित करते हुए उसके सुरक्षा का संकल्प का भाव जगाना है.

मौके पर पटना क्षेत्र संगठन मंत्री आनंद जी, प्रान्त मंत्री राजकिशोर सिंह, उत्तर बिहार विभाग संयोजक पंकज सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील सिंह, जिला मंत्री आलोक विद्यार्थी, सामाजिक समरसता प्रमुख रामविलास सिंह, नशा मुक्त भारत के संस्थापक सह राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रेम कुमार यशवंत, सामाजिक कार्यकर्ता नागेंद्र सिंह त्यागी, भरत चौधरी, प्रवीण चौरसिया, प्रमिला देवी, अंजनी कुमार, केशव मोदी, राजेश कुमार, अशोक चौरसिया, मनीष कुमार, धर्मेंद्र शास्त्री, व्यवसाई राजेश कुमार, विजय जी, भवेश कुमार, चंपा राय, रुकमिनी, अमृता कुमारी, बमबम चंद्रवंशी, ऋतु राज एवं सुरज कुमार आदि उपस्थित थे.

Check Also

विश्व हिंदू परिषद के द्वारा निकाली गई भव्य कलश शोभा यात्रा

विश्व हिंदू परिषद के द्वारा निकाली गई भव्य कलश शोभा यात्रा

error: Content is protected !!