Breaking News

बोले जदयू प्रवक्ता – अटल जी के निधन पर राष्ट्र एक सूत्र में पिरोया दिखा

लाइव खगड़िया : जद (यू) अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष पंकज पटेल तथा उद्योग प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष विक्रम यादव के नेतृत्व में शुक्रवार को एक शोक-सभा का आयोजन जिला महासचिव बबलू मंडल के कचहरी रोड स्थित कार्यालय में किया गया.जहां पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त करते हुए दिवंगत नेता को श्रद्धांजलि दिया गया.मौके पर भाजपा के भी कई स्थानीय नेता व कार्यकर्ता भी मौजूद थे.वहीं वाजपेयी जी के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित किया गया.साथ ही उनकी आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन भी रखा गया. मौके पर जद(यू) के जिला प्रवक्ता अरविन्द महान ने कहा कि अटल जी विराट व्यक्तित्व के साथ राष्ट्रवाद के भावनाओं से ओत-प्रोत वाले शख्स थे.साथ ही एक कवि के रूप में वे अपने रचनाओं के माध्यम से अपने अंतर्मन की व्यथा की जबरदस्त प्रस्तुति पेश करते रहे थे.ऐसे में उनके निधन पर आज पूरा राष्ट्र एक सूत्र में पिरोया दिखा.वहीं उन्होंने कहा कि बिहारवासियों के प्रति उनके लगाव को कभी भूलाया नही जा सकता है.मौके पर भाजपा के बाबूलाल शौर्य,जितेंद्र यादव,नीरज कुमार गुप्ता,राजेश सहनी,मुन्ना सिंह,जद(यू) के मो.सहाबुद्दीन,कृष्ण कुमार,विकास कुमार सिंह,शत्रुघ्न यदुवंशी,गोविंद कुमार सिंह सहित दोनों ही दलों के दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे.

Check Also

अवैध वसूली के विरोध में चरणबद्ध आंदोलन की तैयारी में ई-रिक्शा चालक

अवैध वसूली के विरोध में चरणबद्ध आंदोलन की तैयारी में ई-रिक्शा चालक

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: