Breaking News

नशा मुक्त भारत ने शोक-सभा आयोजित कर वाजपेयी जी को दी श्रद्धांजलि

लाइव खगड़िया : नशा मुक्त भारत के संस्थापक प्रेम कुमार यशवंत के नेतृत्व में पूर्व प्रधानमंत्री दिवंगत अटल बिहारी वाजपेयी को जिले के मानसी में शुक्रवार को भावपूर्ण श्रद्धांजलि दिया गया.श्रद्धांजली सभा की अध्यक्षता नशा मुक्त भारत के प्रधान सचिव अम्बुज कुमार पौद्दार एवं मंच संचालन नशा मुक्त भारत के संस्थापक प्रेम कुमार यशवंत के द्वारा के द्वारा किया गया.मौके पर प्रेम कुमार यशवंत ने अपने संबोधन में कहा कि वाजपेयी जी एक कुशल पत्रकार,कवि,राजनेता और एक महान व्यक्तित्व के मालिक थे.एक लंबी अवधि तक वो विपक्ष कि भूमिका मे रहकर राजनितिज्ञों को धैर्य का संदेश दे गये.जबकि वे सत्ता के शिखर पर जब बैठे तो देश को एक साकारात्मक संदेश गया कि यह देश सबका है.मौके पर नशा मुक्त भारत के जिला संयोजक जितेन्द्र कुमार यादव,हिरानन्द सिंह,नशा मुक्त भारत के बाल कार्यकर्ता केशव कुमार यशवंत, अधिवक्ता हरिन्दन प्रसाद गूप्ता,राजनीति प्रसाद सिंह,अजित कुमार सिंह,कृष्ण देव प्रसाद गुप्ता, श्याम कुमार, संतोष कुमार, मुकेश कुमार पप्पू , राजीव कुमार आदि मौजूद थे.दूसरी तरफ अमर शहीद धन्ना माधव स्मारक के पास भी एक शोक सभा का आयोजन किया गया.जहां बीरु कुमार,नलिन सिंह,अमर कौशिक,सनोज कुमार सहित नशा मुक्त भारत के कई कार्यकर्ता मौजूद थे.

Check Also

अवैध वसूली के विरोध में चरणबद्ध आंदोलन की तैयारी में ई-रिक्शा चालक

अवैध वसूली के विरोध में चरणबद्ध आंदोलन की तैयारी में ई-रिक्शा चालक

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: