Breaking News

अटल जी के निधन पर भाजपा सहित राजग का भावभीनी श्रद्धांजलि

लाइव खगड़िया : भारतीय जनता पार्टी के द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के निधन पर शुक्रवार को एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन चित्रगुप्तनगर स्थित उत्सव पैलेस में किया गया.जिसकी अध्यक्षता पार्टी के जिलाध्यक्ष अर्जुन कुमार शर्मा ने किया.मौके पर दिवंगत नेता के तैल-चित्र पर भाजपा नेता व कार्यकर्ताओं के द्वारा पुष्प अर्पित किया गया और वक्ताओं ने उनके जीवनी पर भी विस्तृत रूप से प्रकाश डाला.वहीं भाजपा के जिलाध्यक्ष ने कहा कि आज का दिन भारतीय जनता पार्टी की तमाम कार्यकर्ताओं के लिए बहुत ही दुःख का दिन है.अटल जी की मौत पूरे भारतवर्ष को मर्माहत कर गया है.क्या पक्ष और क्या विपक्ष सभी ने उन्हें नमन आंखों से विदाई दी है.वो एक ओजस्वी कवि, प्रखर वक्ता के साथ सागर की गहराई से लेकर हिमालय के चोटी तक के छवि वाले व्यक्तित्व थे और उन्होंने शब्द वाद को जिया.वहीं पूर्व मंत्री सह भाजपा नेत्री रेणु कुशवाहा ने दिवंगत नेता को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि उनके प्रधानमंत्रित्व काल में वो लोकसभा के सदस्य थे और उनके नेतृत्व में उन्हें काम करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है.जबकि पूर्व लोकसभा प्रत्याशी विजय कुशवाहा ने कहा कि अटल जी राजनीति के अजातशत्रु थे.वहीं भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष रामानुज चौधरी ने वाजपेयी जी के जीवनी पर विशेष प्रकाश डाला.जबकि जिला महामंत्री जिला महामंत्री दिनकर पासवान ने कहा कि अटल जी राजनीतिक ही नहीं बल्कि बहुत बड़े कवि भी थे.पूर्व जिलाध्यक्ष रवीश चंद्र सिन्हा, जिला उपाध्यक्ष सुनील चौधरी,महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष सुमिता देवी राय ने अटल जी को विश्व का एक ऐसा  नेता बताया जिन्हें कभी भूलाया नहीं जा सकता.वहीं पंचायती राज प्रकोष्ठ के आयोजक विजेंद्र यादव ने कहा कि अटल जी भारत माता के सच्चे संतान थे.मौके पर जदयू के जिलाध्यक्ष सुनील कुमार, लोजपा जिलाध्यक्ष मोहम्मद मासूम,भाजपा जिला मीडिया सह आईटी सेल के जिला संयोजक मनीष कुमार राय उर्फ गुड्डू, दिलीप सिंह ,संजीत साह ,बिंदेश्वर महतो, जितेन्द्र यादव, नीरज गुप्ता, पवन राय, कुंदन सिंह ,शत्रुधन भगत, कुलदीप आनंद, अश्वनी कुमार सिंह, रवि सिंह राजपूत ,राज कुमार, संजय ठाकुर ,भवानी सिंह अादि उपस्थित थे.

Check Also

महाविद्यालयों से विद्यालयों में इंटर छात्रों के स्थानांतरण की कवायद पर आक्रोश

महाविद्यालयों से विद्यालयों में इंटर छात्रों के स्थानांतरण की कवायद पर आक्रोश

error: Content is protected !!