Breaking News

पिता व पुत्री की गला रेतकर निर्मम हत्या

लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के नगर थाना क्षेत्र के मथुरापुर नवटोलिया में एक सनकी युवक ने रविवार को अपने ही पिता व बहन की गला रेतकर निर्मम हत्या कर दी. मृतक नवटोलिया निवासी उमेश चौरसिया एवं उनकी पुत्री चांदनी कुमारी बताया जा रहा है. घटना की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जुट गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.

घटना लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है. बताया जाता है कि मृतक उमेश चौरसिया के तीन पुत्र हैं और तीनों के बीच संपत्ति की बंटवारा को लेकर विवाद चल रहा था. मामले को लेकर शनिवार को पंचायत भी किया गया था. लेकिन विवाद बढ़ता ही गया. दूसरी तरफ कुछ लोग कुछ अन्य बातों को कारण बता रहे हैं. हालांकि उन कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल पाया है.

इधर घटना के बाद तीनों बेटों को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दिया है. एसपी अमितेश कुमार ने बताया है कि पिता व पुत्री के हत्या मामले में तीन को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है और हत्या के कारणों का पता लगाया जा रहा है.

Check Also

आदर्श शिक्षा नीति से समाज में परिवर्तन लाना होगा संभव

आदर्श शिक्षा नीति से समाज में परिवर्तन लाना होगा संभव

error: Content is protected !!