लाइव खगड़िया : कोसी महाविद्यालय परिसर में वन विभाग के द्वारा लगाए गए वृक्षों के कटाई का मामला गरमाने लगा है. इस संबंध में छात्र नेता विश्वजीत कुमार, निखिल कुमार, राजू पासवान, नितीश कुमार, कुंदन कुमार राय एवं सूरज कुमार ने खगड़िया के वन विभाग व बेगूसराय प्रमंडल के वन विभाग के पदाधिकारियों सहित जिला अधिकारी को आवेदन सौंपा है.
मामले पर छात्र नेताओं ने आरोप लगाया है कि बीते शनिवार को कोसी महाविद्यालय परिसर में लगे वृक्षों को कटाव किया गया था. वहीं छात्र नेता विश्वजीत कुमार ने बताया कि महाविद्यालय प्रशासन के द्वारा वन विभाग की अनुमति वगैर वृक्षों की कटाई की जा रही है. छात्र नेता राजू पासवान एवं नीतीश कुमार ने प्राचार्य पर मनमानी का आरोप लगाया है. जबकि छात्र नेता निखिल कुमार एवं सूरज कुमार ने कहा है कि एक तरफ सरकार जल-जीवन-हरियाली योजना चला रही है. दूसरी तरफ महाविद्यालय परिसर में वृक्षों की कटाई हो रही है. छात्र नेताओं ने कहा है कि महाविद्यालय परिसर के वृक्षों की कटाई नहीं रूकती है तो मामले के विरोध में महाविद्यालय में तालाबंदी की जाएगी.