Breaking News

मछुआरों ने मछली के लिए नदी में लगाया जाल और फंस गई डॉल्फिन

लाइव खगड़िया : नदी में मछुआरे के द्वारा मछली मारने के लिए लगाए गए जाल में डॉल्फिन फंस गई. घटना चौथम घाट के समीप का है. मछुआरों के जाल में एक डॉल्फिन के फंस के बाद उसे बाहर निकाला गया. बताया जाता है कि डॉल्फिन जिंदा था. इधर डॉल्फिन मिलने की सूचना पर मौके पर काफी संख्या में लोग जुट गए और इसे देखना कौतूहल का विषय बना रहा. हालांकि बाद में मछुआरों ने डॉल्फिन को नदी में वापस जिंदा ही डाल दिया.

वन विभाग के उप परिसर पदाधिकारी राजेंद्र कुमार रंजन ने बताया है कि डॉल्फिन मिलने की सूचना मिली है. उल्लेखनीय है कि बीते एक वर्ष के दौरान आधा दर्जन बार मछुआरों के जाल में डॉल्फिन फंस चुका है. एक बार तो अग्रहन गांव के समीप डॉल्फिन की मौत भी हो चुकी है. हालांकि सूचना पर वन विभाग के द्वारा डॉल्फिन को वहीं दफनाया भी गया था. जबकि तेगाछी के समीप भी डॉल्फिन मिला था. इधर नवादा घाट के समीप और मालपा घाट के समीप भी डॉल्फिन नदी के किनारे पाया गया था. बताया जाता है कि बदला घाट रेलवे पुल से लेकर डुमरी पुल के बीच अमूमन डॉल्फिन दिख जा रहा है.

Check Also

चेक पोस्ट पर जांच के दौरान 10 लाख नगदी जब्त

चेक पोस्ट पर जांच के दौरान 10 लाख नगदी जब्त

error: Content is protected !!