लाइव खगड़िया : जिला सर्वदलीय छात्र संघ के गठन को लेकर छात्र नेताओं के द्वारा कवायद शुरू हो गई है. कोशी महाविद्यालय छात्र संघ के नेता निखिल कुमार ने सर्वदलीय छात्र संघ का गठन को लेकर पहल आरंभ करते हुए जिले के विभिन्न छात्र संगठनों के नेताओं से संपर्क किया है.
बताया जाता है कि छात्र राजद के नेता रोशन कुमार राणा, छात्र जदयू के जिलाध्यक्ष छोटू कुमार, छात्र जन शक्ति पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष आर्यन कुमार, जन अधिकार छात्र परिषद के प्रदेश सचिव अंकित कुमार, कोशी महाविद्यालय छात्र संघ के कोषाध्यक्ष राजा कुमार सहित विभिन्न संगठन के छात्र नेताओं ने सर्वदलिय छात्र संघ के गठन पर सहमति प्रदान कर दी है. मिली जानकारी के अनुसार जिला स्तरीय सर्वदलीय छात्र संघ में जिला अध्यक्ष सहित पांच सदस्यीय कोर कमेटी होगी. जबकि सर्वदलीय छात्र संघ जिले के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग से आने वाले छात्रों को पढ़ाई हेतु शिक्षण संस्थानों में सहायता प्रदान करेगी. साथ ही संघ शिक्षा के क्षेत्र में व्याप्त भ्रष्टाचार पर रोक लगाने की पहल करते हुए नियमित समय पर सरकारी स्कूल में शिक्षकों की उपस्थिति व पठन-पाठन पर नजर रखेगी. संगठन जिले की शिक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने की पहल करते हुए जिले के छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य के लिए अपनी भूमिका निभायेगी.