Breaking News

पुलिस को देख भाग रहे कार चालक ने सड़क पर मचाया उत्पात, दारोगा सहित 4 घायल

लाइव खगड़िया : शहर की सड़कों पर शुक्रवार को उस वक्त विचित्र स्थिति बन गई जब एक कार चालक पुलिस को देखकर भागने लगा. भागने के क्रम में कार चालक सड़क पर चल रहे लोगों की भी परवाह नहीं की और जो भी कार के सामने आता गया उसे टक्कर देते हुए वह भागता रहा. सड़क पर उत्पात मचाते हुए कार चालक ने एक दारोगा व आवास सहायक सहित चार लोगों को अपनी वाहन की चपेट में लेते हुए घायल कर दिया. घटना के बाद सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. घायलों में चित्रगुप्तनगर थाना के दारोगा अकरम खान व परबत्ता प्रखंड के ग्रामीण आवास सहायक नवेश कुमार भी शामिल हैं.

मिली जानकारी के अनुसार उस कार के द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिए जाने का पुलिस को संदेह था और कार चालक की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए चित्रगुप्तनगर थाना की पुलिस ने एक चौकीदार की प्रतिनियुक्ति कर दी थी. इस बीच वाहन को चालक जब लेकर जाने के लगा तो चौकीदार ने उसे रोकने का प्रयास किया. लेकिन कार चालक चौकीदार को धक्का मारते हुए वाहन लेकर भागने लगा. इस क्रम में शहर के रेल ओवरब्रिज पर चित्रगुप्तनगर के दारोगा अकरम खान ने भी जब भाग रहे कार को रोकने का प्रयास किया तो उन्हें भी धक्का दे दिया गया. रेल ओवरब्रिज पर कार ने दारोगा व ग्रामीण आवास सहायक सहित तीन लोगों को चपेट में लेते हुए घायल कर दिया. जिसके बाद चित्रगुप्तनगर थाना की गश्ती दल ने कार का पीछा करते हुए मुंगेर पुल के समीप वाहन को कब्जे में ले लिया. साथ ही कार चालक को भी गिरफ्तार कर लिया.

बहरहाल पुलिस सड़क पर उत्पात मचाने वाले कार को जब्त कर लिया है और गिरफ्तार कार चालक से पूछताझ की जा रही है.

Check Also

नव मतदाता समारोह में वोट देने की ली गई शपथ

नव मतदाता समारोह में वोट देने की ली गई शपथ

error: Content is protected !!