Breaking News

दूध व्यवसायी की गोली मारकर हत्या

लाइव खगड़िया : जिले के गंगौर थाना क्षेत्र के बेला-सिमरी के समीप सोमवार की रात अपराधियों ने गोली मारकर 35 वर्षीय दूध व्यवसायी की हत्या कर दी है. मृतक सीमावर्ती क्षेत्र बेगूसराय जिले के परिहारा ओपी क्षेत्र के चमराही निवासी उदय कुमार बताया जाता है.

बताया जाता है कि दूध व्यवसायी उदय कुमार दूध वितरण कर अपने घर लौट रहे थे. इसी दौरान घात लगाए बाइक सवार अपराधियों ने दूध व्यवसायी पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर फरार हो गए. घटना के बाद गोली लगने से जख्मी दूध व्यवसायी को इलाज के लिए बेगूसराय ले जाया गया. लेकिन उनकी मौत हो गई.

मिली जानकारी के अनुसार मृतक वर्षों से दूध का व्यवसाय कर रहा था. घटना के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया था. इधर मंगलवार को गंगौर थाना की पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. साथ ही पुलिस घटना की छानबीन में जुट गई है. घटना के बाद से परिजनों के बीच कोहराम मचा हुआ है.

Check Also

50 हजार का इनामी कटघरा दियारा से गिरफ्तार

50 हजार का इनामी कटघरा दियारा से गिरफ्तार

error: Content is protected !!