
पूर्व विधायक सत्यनारायण सिंह की आदमकद प्रतिमा का हुआ अनावरण
लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के चौथम प्रखंड के कैथी हाट पर मंगलवार को स्मृति शेष सीपीआई के पूर्व राज्य मंत्री सह पूर्व विधायक सत्यनारायण सिंह का आदमकद प्रतिमा अनावरण पार्टी के राष्ट्रीय सचिव अमरजीत कौर एवं सांसद रमेंद्र कुमार के द्वारा किया गया. इसके पूर्व जिलामंत्री प्रभाकर प्रसाद सिंह की नेतृत्व में पार्टी के शीर्ष नेताओं का महेशखूंट चौक से कार्यकर्ताओं ने अगुवाई की. इधर कार्यक्रम स्थल पर पार्टी का ध्वज पूर्व जिला परिषद सदस्य हरेकृष्ण सिंह के द्वारा फहराया गया और इप्टा के कलाकारों के द्वारा झंडा गान गाया गया. जिसके बाद प्रतिमा का अनावरण किया गया.
मौके पर अपने संबोधन के दौरान सीपीआई के नेताओं ने केंद्र सरकार को जमकर निशाना साधा और मोदी की सरकार पर जमकर बरसे. इस क्रम में नेताओं ने कहा कि आज लोकतंत्र खतरे में है और आमलोगों और गरीबों की सुनने वाला कोई नहीं है. वहीं राष्ट्रीय सचिव सह सांसद रमेंद्र कुमार, सचिव अमरजीत कौर, पार्टी के कार्यकारी राज्य सचिव रामनरेश पांडेय ने केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ जमकर हल्ला बोला. इस अवसर पर खगड़िया विधायक छत्रपति यादव, अलौली के विधायक रामवृक्ष सदा, बखरी के विधायक सूर्यकांत पासवान, तेघड़ा के विधायक सह सीपीआई विधायक दल के नेता रामरतन सिंह, पार्टी के प्रभाशंकर सिंह, राजद के जिलाध्यक्ष पप्पू कुमार रंजन, डॉ अंकित कुमार, विनोद कुमार सिंह, हरे कृष्ण सिंह आदि ने भी संबोधित किया. मौके पर एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष नितिन पटेल, प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि चंदन सिंह, युवा नेता सुमित कुमार आदि उपस्थित थे.