एनएच-31 पर हादसा, एक की मौत व आधा दर्जन घायल
लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के महेशखूंट थाना क्षेत्र के गौछारी गांव के पास एनएच 31 पर शनिवार की देर रात सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई है. जबकि हादसे में आधा दर्जन ऑटो सवार के घायल होने की खबर है. मृतक की पहचान कटिहार जिले के कुरसेला थाना क्षेत्र के कुरसेला बस्ती निवासी उपेन्द्र मंडल के 21 वर्षीय पुत्र गौरव कुमार के रूप में हुई है. बताया जाता है कि वे अपने भाई के ससुराल गोछारी गांव आया हुआ था और वहीं से ऑटो से मानसी रेलवे स्टेशन जा रहा था. जहां से उन्हें ट्रेन से समस्तीपुर परीक्षा देने जाना था. लेकिन रास्ते ही में वे सड़क हादसे का शिकार हो गये.
मिली जानकारी के अनुसार एनएच 31 पर ऑटो ने सड़क पर खड़ी एक ट्रक में टक्कर मार दी. हादसे में युवक की मौत हो गई. जबकि ऑटो पर सवार अन्य छह यात्री घायल हो गए. घटना के बाद सभी घायलों को पुलिस ने इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. मामले पर महेशखूंट थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया है कि शव को पोस्टमार्टम के बाद रविवार को मृतक के परिजनों को सौंप दिया गया है.