लाइव खगड़िया : उदयपुर में कन्हैया लाल की हत्या के विरोध में शहर के राजेंद्र चौक पर गुरूवार को विहिप, बजरंग दल के द्वारा एक विरोध प्रदर्शन किया गया. मौके पर विश्व हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष नितिन कुमार “चुन्नू ” ने अपने संबोधन में कहा कि जघन्य अपराध सभ्य समाज स्वीकार नहीं कर सकता है. उदयपुर में हत्या के बाद अपराधियों ने वीडियो जारी कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धमकी देकर देश की संप्रभुता को चुनौती दी है. वहीं उन्होंने कहा कि यह उदारवाद, विचारों की स्वतंत्रता और धर्मनिरपेक्षता को चुनौती है.
वहीं तथाकथित शक्तियों का पुतला दहन किया गया और जमकर नारेबाजी की गई. मौकै पर मंत्री संजय कुमार वर्मा एवं बजरंग दल के जिला सह संयोजक अंजनी कुमार ने संबोधित करते हुए कहा कि हमला करने वालों की निंदा की. कार्यक्रम में सुभाष, नीलकमल दिवाकर, घनश्याम प्रसाद, पूर्व सैनिक संजय मालाकार, कन्हैया कुमार, राजेश कुमार, प्रवीण चौरसिय, विद्यार्थी परिषद के विभाग संयोजक पप्पू पांडे, मनोज शर्मा, दामोदर सिंह, उदय यादव, सतीश, नीतीश कुमार, राजू, रूदल,त्रभरत चौधरी आदि मौजूद थे.