Breaking News

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर खेल भवन में किया गया योगाभ्यास

लाइव खगड़िया : अंतरराष्ट्रिय योग दिवस पर मंगलवार को खेल भवन में विशेष योग शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें राजमाता माधुरी देवी टीचर ट्रेनिंग कॉलेज आवास बोर्ड के छात्र अध्यापक, छात्र अध्यापिका, शिक्षक-कर्मचारी एवं गैर शिक्षक कर्मचारी ने भी भाग लिया. कार्यक्रम का आयोजन पतंजलि योगपीठ के द्वारा किया गया था. जिसका उद्घाटन एडीएम शत्रुन्जय कुमार मिश्रा ने अन्य अतिथियों के साथ दीप प्रज्वलित कर किया.

इस अवसर पर कॉलेज टीम का नेतृत्व व्यवस्थापक इंजीनियर धर्मेंद्र कुमार एवं शारीरिक शिक्षक डॉ इंद्रजीत कुमार द्वारा किया गया. वहीं ई धर्मेंद्र कुमार ने कहा सनातन योग पद्धति आज पूरे विश्व के द्वारा अपनाया गया है और भारत तभी उच्च शिखर पर जाएगा जब यहां के नागरिक स्वस्थ होंगे. ऐसे में लोगों को अपने जीवन में योग और आयुर्वेद को अपनाना चाहिए.

मौके पर प्रो प्रीति कुमारी, प्रो सुरेंद्र कुमार यादव, प्रो अजय कुमार यादव, प्रो आलोक रंजन यादव, प्रो बिंद बहादुर कुशवाहा, प्रो हरि किशोर ठाकुर, मिलन कुमार यादव, मिथुन कुमार यादव सहित कॉलेज के छात्र अध्यापक एवं छात्र अध्यापिकाओं ने भाग लिया.

Check Also

विश्व हिंदू परिषद के द्वारा निकाली गई भव्य कलश शोभा यात्रा

विश्व हिंदू परिषद के द्वारा निकाली गई भव्य कलश शोभा यात्रा

error: Content is protected !!