लाइव खगड़िया : जिले के गंगौर ओपी अंतर्गत रानी शकरपुरा गांव मे पत्रकार सुभाष की हत्या कांड के आरोपितों के घर शनिवार को पुलिस टीम ने कुर्की जब्ती की कार्रवाई की और बुलडोजर चलाया. खबर है कि पुलिस ने रानी शकरपुरा गांव के आरोपित के घर से एक देसी कट्टा तथा चार कारतूस भी बरामद किया है. गौरतलब है कि 20 मई की रात अपराधियों ने बेगूसराय जिले के परिहारा ओपी के सांंखू गांव निवासी अर्जुन महतो के पुत्र सुभाष की गोली मारकर हत्या कर दी थी. घटना को उस वक्त अंजाम दिया गया था जब पत्रकार सुभाष गांव के अपने मित्र की शादी समारोह से लौट रहे थे. मामले में मृतक के पिता ने जिले के गंगौर ओपी क्षेत्र के रानी शकरपुरा निवासी रौशन कुमार व प्रियांशु कुमार एवं बेगूसराय जिले के परिहारा ओपी के सांखू गांव के बाबुल तथा नीतेश कुमार पर अपने पुत्र की हत्या का आरोप लगाया था.
मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ न्यायालय से वारंट, इश्तेहार और कुर्की जब्ती का आदेश निर्गत कराया. इस बीच बाबुल ने न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया. ऐसे में बीते 26 मई को पुलिस ने शेष आरोपियों के घर इश्तेहार चिपकाकर उन्हें 24 घंटे के अंदर समर्पण करने की चेतावनी दी थी. लेकिन तय समय तक आरोपियों ने समर्पण नहीं किया. जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपियों के घर पर कुर्की जब्ती की कार्रवाई शुरू की. मौके पर परिहारा, बखरी, नावकोठी व गंगौर थाना की पुलिस मौजूद थी. मिल रही जानकारी के अनुसार पुलिस की कार्रवाई से कांड के एक और नामजद अभियुक्त नीतेश कुमार ने भी शनिवार को चित्रगुप्तनगर थाना में आत्मसमर्पण कर दिया है.