Breaking News

हाई स्कूल से स्मार्ट क्लास का सामान ले उड़े चोर

लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के परबत्ता प्रखंड अंतर्गत सौढ़ दक्षिणी पंचायत के इंटर स्तरीय राज्यकृत उच्च विद्यालय भरतखंड में उनन्यन स्मार्ट क्लास से अज्ञात चोरों ने लाखों रुपए मूल्य के उपकरणों की चोरी कर ली है. विद्यालय के प्रधानाध्यापक नवीन कुमार के मुताबिक चोरों ने स्मार्ट क्लास में लगे 4 ताले को तोड़ कर अंदर में रखा बड़ा एलईडी टीवी, बैटरी, इन्भाईटर एवं पंखे आदि को चुरा लिया है. जिसकी लिखित सूचना स्थानीय थाने को दी जाएगी‌. हालांकि इसकी मौखिक रूप से जानकारी तत्काल पुलिस को दे दी गई है.

इधर भरतखंड ओपी प्रभारी आशुतोष कुमार योगेश ने बताया है कि मामले में लिखित शिकायत नहीं मिला है. आवेदन मिलने पर जांचोपरांत आवश्यक कार्यवाही की जाएगी. उधर घटना पर पंचायत की मुखिया विनीता कुमारी, सुमित चौधरी, निर्भय मिश्र, बम बम झा, जुलूम यादव, सुधांशु कुमार आदि ने दुख व्यक्त किया है. साथ ही पुलिस से मामले में कार्रवाई करने की मांग की है.

Check Also

सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत, दूसरा घायल

सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत, दूसरा घायल

error: Content is protected !!