लाइव खगड़िया : समाहरणालय के सभागार में आयोजित समीक्षात्मक बैठक के दौरान विधान परिषद सदस्य राजीव कुमार एवं परबत्ता के विधायक डॉ संजीव कुमार के प्रतिनिधि सह जेडआरयूसीसी सदस्य राकेश कुमार सिंह ने केन्द्रीय उर्जा मंत्री आर के सिंह को ज्ञापन सौंपा. मामले पर राकेश कुमार सिंह ने बताया कि विधान पार्षद राजीव कुमार ने पत्र के माध्यम से मंत्री का ध्यान आकृष्ट करते हुये लिखा है कि खगड़िया जिला का भूगोलिक स्थिति के बारे में कहा जाता है कि मुगल शासक अकबर ने अपने मंत्री टोडरमल को इस क्षेत्र की जमीन पैमाईश की जिम्मेदारी सौंपी थी, लेकिन वे यहां के जमीन की पूरी पैमाईश नहीं कर सके थे. क्योंकि यह क्षेत्र नदियों व सघन जंगलों से घिरी हुई थी. ऐसे में इस क्षेत्र को फरक (अलग) कर दिया गया था. जिसके कारण यह फरकिया कहलाने लगा. वहीं बताया गया है कि खगड़िया शहर के सीमा होकर बूढ़ी गंडक गुजरती है. फरकिया सात नदियों गंगा, कमला, कोसी, बूढ़ी गंडक, करेह, काली कोसी व बागमती से घिरा हुआ है. जिसके कारण इसे नदियों का नैहर भी कहा जाता है. ऐसे में बताया गया है कि सभी नदियों को एक-दूसरे से जोड़कर डैम बनाकर यहां पनबिजली के माध्यम से बिजली का उत्पादन की सम्भावना बन सकती है और अभी जो नदियां अभिशाप के रूप में दिखती है वह इस क्षेत्र के लिये वरदान हो सकता है. साथ ही मंत्री से इस मांग पर गंभीरतापूर्वक विचार करने का अनुरोध करते हुए कहा गया है केंद्र सरकार भी बीते कुछ सालों में जलविद्युत योजना पर बल देती आ रही है. ऐसे में इस परियोजना के सर्वेक्षण और विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार करने हेतु सहमति प्रदान कर इस क्षेत्र को विकसित करने का मंत्री से अनुरोध किया गया है.
वहीं परबत्ता विधायक के पत्र के बारे में जानकारी दी गई कि गोगरी जमालपुर नगर परिषद् हेतु एक अलग विद्युत शक्ति उपकेन्द्र का निर्मा अतिआवश्यक है. क्योंकि गोगरी जमालपुर नगर परिषद् महेशखूंट पावर स्टेशन से लगभग 10 किलोमीटर दूर है एवं यह Over loaded फीडर है. इसी फीडर से गोगरी नगर परिषद् एवं मुंगेर जिला के बहुत से इलाकों में विद्युत आपूर्ति की जाती है. जिसके कारण यहां के लोगों को प्रतिदिन 25-30 बार बिजली ट्रिपिंग की समस्या का सामना करना पड़ता है. विधायक ने उर्जा मंत्री से गोगरी जमालपुर नगर परिषद् में निर्वाध्य बिजली आपूर्ति हेतु एक विद्युत शक्ति उपकेन्द्र निर्माण का अनुरोध किया है.