लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के अलौली थाना क्षेत्र के अंबा के समीप शनिवार की सुबह सड़क हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई है. जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है. जिसको इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मृतकों में अलौली थाना क्षेत्र के वार्ड 13 निवासी विनय चौधरी का पुत्र 13 वर्षीय अनिकेत कुमार और बेगूसराय जिले के लाखो थाना क्षेत्र के वार्ड 10 निवासी ललन चौधरी के पुत्र 13 वर्षीय साहिल कुमार बताया जाता है. हादसे में आयुष गंभीर रूप से घायल हुए हैं. जो कि मृतक साहिल कुमार का बड़ा भाई बताया जाता है.
मिली जानकारी के अनुसार घायल आयुष जायसवाल अपने छोटे भाई साहिल के साथ अलौली स्थित अपने ननिहाल गया था. जहां से लौटने के दौरान उसका ममेरा भाई अनिकेत भी उनकी बाइक से लाखो के लिए चला. लेकिन इसी बीच अलौली के अंबा सीमाना के पास सामने से आ रहा एक ट्रक से उनकी बाइक टक्करा गई. घटना के बाद अलौली थाना की पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.