Breaking News

मैट्रिक में फर्स्ट डिवीजन से पास हुए छात्र की सड़क हादसे में मौत

लाइव खगड़िया : जिले के मानसी थाना क्षेत्र के मटिहानी ढाला के समीप एनएच 31 पर शनिवार को दो बाइक को एक तेज रफ्तार की एक मारुति कार ने टक्कर दे दी. हादसे में अलग-अलग मोटरसाइकिल पर सवार दो व्यक्ति घायल हो गए. मिली जानकारी के अनुसार घायलों में एक मानसी प्रखंड के चकहुसैनी पंचायत के वार्ड नंबर 2 मुस्लिम टोला के मोहम्मद अख्तर आलम का पुत्र मोहम्मद फिरोज आलम नाम शामिल है. जबकि दूसरा जिले के पसराहा थाना अंतर्गत बंदेहरा गांव निवासी सतीश शर्मा का पुत्र सौरव कुमार बताया जाता है. घटना के बाद स्थानीय लोग व प्रशासन की मदद से दोनों घायलों को सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. लेकिन इलाज के दौरान 18 वर्षीय सौरव कुमार की मौत हो गई.

बताया जाता है कि सौरव कुमार 2021 के मैट्रिक की परीक्षा में प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुआ था. जिसके बाद वे आगे की पढ़ाई के लिए तैयारी कर रहे थे. इस बीच शनिवार को वे बाइक से खगड़िया जाने के लिए घर से निकला था. लेकिन रास्ते में ही वे हादसे का शिकार बन गए. उनकी मौत की खबर मिलते ही परिजनों के बीच चित्कार मचा हुआ है. बताया जा है कि चार भाई एवं तीन बहनों में वे दूसरे स्थान पर थे.

Check Also

एक झपकी लगी और उजड़ गई दुनिया, किसी घर का बुझा चिराग तो किसी का उजड़ा सुहाग

एक झपकी लगी और उजड़ गई दुनिया, किसी घर का बुझा चिराग तो किसी का उजड़ा सुहाग

error: Content is protected !!