लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : एक ओर जहां कुछ शिक्षकों की कार्यशैली से शिक्षकों का समाज में मान-सम्मान धीरे-धीरे घटता जा रहा है. वहीं दूसरी ओर अब भी कई ऐसे शिक्षक हैं जो शिक्षकों के मान-सम्मान को बढ़ाने का कार्य कर रहे हैं. ऐसे ही कुछ शिक्षिकों में जिले के चौथम प्रखंड के मध्य विद्यालय शिव मंदिर मालपा की हेडमास्टर माधुरी कुमारी का नाम भी आता है. जो 31 मार्च को सेवानिवृत्त हो गईं हैं. जिनके सम्मान में शुक्रवार को स्कूल में विदाई समारोह का आयोजन किया गया. इस अवसर पर माहौल बेहद ही भावुक हो गया और शिक्षिका के विदाई के वक्त ग्रामीण व छात्र-छात्राएं रो पड़े. साथ ही वहां मौजूद हर किसी के आंखें नम हो गई.
बताया जाता है कि शिक्षिका माधुरी कुमारी की कार्यशैली के हर कोई कायल थे. अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने काफी कम दिनों में ही स्कूल में पठन-पाठन से लेकर सारी व्यवस्थाएं सुदृढ कर दी. इतना ही नहीं स्कूल के भवन को भी भी ट्रेन का मॉडल देकर उसे शिक्षा एक्सप्रेस का नाम दे दिया. बताया जाता है उनका मानना था कि एक्सप्रेस ट्रेन की तरह उनके स्कूल में पढ़ाई हो. उल्लेखनीय है कि उनके विदाई समारोह में डीईओ, डीपीओ व बीईओ भी शामिल हुए. साथ ही स्थानीय कई जनप्रतिनिधियों ने भी भाग लिया.