Breaking News

बेगूसराय-खगड़िया एमएलसी चुनाव : 10 प्रत्याशी आजमा रहे हैं किस्मत

लाइव खगडिया (मुकेश कुमार मिश्र) : बेगूसराय- खगड़िया विधान पार्षद निकाय चुनाव 4 अप्रैल को होनी है. चुनाव में कुल 10 उम्मीदवार अपनी-अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. जिसमें कांग्रेस सम्मर्थित उम्मीदवार राजीव कुमार, भाजपा के ‌रजनीश कुमार, राजद के मनोहर कुमार यादव सहित निर्दलीय जय जय राम सहनी, मोहम्मद कलीम उद्दीन, ‌गुडाकेश कुमार, मोहम्मद जियाउल हक , ‌रजनीश कुमार, ‌शिव नारायण सिंह व शोभा देवी का नाम शामिल है.

बेगूसराय खगड़िया विधान परिषद चुनाव में दोनों जिले के 25 प्रखंडों के जनप्रतिनिधि मतदान करेंगे. जिसमें 18 प्रखंड बेगूसराय और 7 प्रखंड खगड़िया जिले के हैं. जहां मतदाताओं की संख्या कुल 5317 है. जिसमें ‌ बेगूसराय जिले के 3418 एवं खगड़िया जिले के 1899 मतदाता शामिल है.

बेगूसराय जिले के विभिन्न प्रखंडों में मतदाताओं की संख्या

बीरपुर प्रखंड 133
भगवानपुर 251
डंडारी 111
मंसूरचक 122
बलिया 196
बछवारा 286
नावकोठी। 153
गढ़पुरा 129
साहेबपुर कमाल 270
चेरिया बरियारपुर 223
बखरी 126
खोदावंदपुर 131
छौड़ाही 167
साम्हो अकहा कुरहा 51
तेघडा 199
बेगूसराय 383
बरौनी 253
मटियानी 234

खगड़िया जिले के विभिन्न ‌7 प्रखंडों में मतदाताओं की संख्या

बेलदौर प्रखंड 240
खगड़िया 375
गोगरी 316
परबत्ता 316
मानसी 88
अलौली 355
चौथम 209

Check Also

एनडीए समर्थित लोजपा (रा) प्रत्याशी राजेश वर्मा का जन संपर्क अभियान तेज

एनडीए समर्थित लोजपा (रा) प्रत्याशी राजेश वर्मा का चुनाव प्रचार अभियान तेज

error: Content is protected !!