Breaking News

मक्के के खेत से 25 लाख का गांजा बरामद

लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के परबत्ता थाना की पुलिस को बड़ी सफलता ‌मिली ‌है. ‌थाना क्षेत्र के छोटी लगार गांव से भारी मात्रा में गांजा बरामद किया गया है. गुप्त सूचना के आधार पर एएलटीएफ प्रभारी रणधीर कुमार एवं एएसआई धर्म देव राम व प्रशिक्षु दरोगा रोशन कुमार के नेतृत्व मे की गई छापेमारी में पुलिस को सफलता हाथ लगी है.

मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने 26 पैकेटों में बंद गांजा बरामद किया है. पुलिस के मुताबिक तस्करों ने गांजे को मक्के के खेत में छिपाकर रखा था. लेकिन गांजे को सप्लाई करने के तस्करों के मंसूबे पर पुलिस ने पानी फेरते हुए उसे कब्जे में ले लिया. हालांकि मौके से किसी तस्कर की गिरफ्तारी नहीं हुई है.

परबत्ता के थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार पाल ने बताया है कि छापेमारी से पूर्व ही सभी तस्कर फरार हो गए. खुले बाजार में बरामद गांजा की कीमत 25 लाख रुपये से अधिक की आंकी जा रही है. बताया जाता है कि पुलिस अधीक्षक अमितेश कुमार के निर्देश पर विभिन्न थाना क्षेत्रों में मादक पदार्थों के करोबारियों के खिलाफ पुलिस के द्वारा अभियान चलाया जा रहा है.

Check Also

तीन माह में नयागांव रिंग बांध को किया जाएगा सुदृढ़ : विधायक

तीन माह में नयागांव रिंग बांध को किया जाएगा सुदृढ़ : विधायक

error: Content is protected !!