Breaking News

टैंकलोरी ने मारी ऑटो में टक्कर, मासूम की मौत व आधा दर्जन यात्री घायल

लाइव खगड़िया : जिले के मानसी थाना क्षेत्र के एनएच 31 पर रफ्तार ने फिर कहर बरपाया है. हादसे में एक मासूम की मौके पर ही मौत हो गई है. जबकि आधा दर्जन लोगों के घायल होने की खबर है. घटना शनिवार के सुबह की अनिल लाइन होटल के समीप का बताया जाता है.

मिली जानकारी के अनुसार मानसी की ओर से जा रहे ऑटो को पीछे से तेज रफ्तार की एक टैंकलोरी ने टक्कर मार दी‌. घटना में ऑटो पर सवार पांच वर्षीय बालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. साथ ही ऑटो सवार आधा दर्जन यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. मृतक जिले के महेशखुंट थाना क्षेत्र के समसपुर निवासी मो तनवीर का पुत्र 8 वर्षीय मो इबराज बताया जाता है.

घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया. उधर हादसे की सूचना मिलते ही मानसी थाना की पुलिस भी मौके पर पहुंची और बालक के शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त टैंकलोरी व‌ ऑटो को जब्त कर लिया है.

Check Also

मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन, अवैध हथियार बनाते हुए एक धराया

मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन, अवैध हथियार बनाते हुए एक धराया

error: Content is protected !!