राजकिशोर सिंह बने श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के जिलाध्यक्ष
लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिला मुख्यालय स्थित प्रेस क्लब में रविवार को श्रमजीवी पत्रकार यूनियन की बैठक आयोजित की गई. बैठक के दौरान सर्वसम्मति से पुराने समिति को भंग कर दिया गया और उसके बाद नए समिति का गठन किया गया. इस क्रम में सर्वसम्मति से राजकिशोर सिंह को यूनियन का जिलाध्यक्ष चुना गया. जबकि रविशंकर, प्रभात सुमन और सुधीर कुमार शर्मा को जिला उपाध्यक्ष बनाया गया. इसी तरह शशि भूषण प्रसाद को महासचिव पद के लिए चुना गया. जबकि संयुक्त सचिव पद की जिम्मेदारी सुमन कुमार, सिकेन्द्र आजाद वक्त एवं रणवीर झा को दी गई. साथ ही अनुज कुमार सिंह को संघ का कोषाध्यक्ष चुना गया. वहीं संघ के तत्कालीन जिलाध्यक्ष प्रभाकर सिन्हा को जिला संरक्षक बनाया गया है.
इस अवसर पर कमिटी का भी गठन किया गया. जिसमें शंभु शरण सिंह, अरविंद कुमार सिंह, प्रभाशंकर सिंह, विनोद कुमार सिन्हा, मुरारी कुमार, सतीश कुमार, पलटू झा, रमेश कुमार, रणवीर कुमार सिंह, राकेश कुमार, सतीश कुमार आदि को शामिल किया गया. बताया जाता है कि बिहार श्रमजीवी पत्रकार यूनियन का चुनाव शंभु शरण के पर्यवेक्षण में हुआ. मौके पर वरीय पत्रकार एन पी ठाकुर, राजीव कुमार, अजय सिंह, एजाज अहमद, राजकमल, रवि कुमार सिंह, सरफराज आलम आदि मौजूद थे.