
एसपी की कार्रवाई, चौथम के थानाध्यक्ष संस्पेंड
लाइव खगड़िया : कई आरोपों से घिरे जिले के चौथम के थाना प्रभारी मुरारी कुमार को पुलिस अधीक्षक अमितेश कुमार ने सस्पेंड कर दिया गया है. जबकि जिले अलौली थाना में पदस्थापित एसआई मनोज कुमार को चौथम का थानाध्यक्ष बनाया गया है. एसपी की कार्रवाई से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है.
गौरतलब है कि चौथम के थानाध्यक्ष मुरारी कुमार अपनी कार्यशैली की वजह से लगातार विवादों में रहे थे और वे आरोपों से घिरे हुए थे. ऐसे ही एक मामले में एसपी ने जांच का आदेश दिया था. बताया जाता है कि सदर एसडीपीओ की जांच में भी थानाध्यक्ष दोषी पाए गए. जिसके बाद एसपी ने कार्रवाई करते हुए थानाध्यक्ष को निलंबित कर दिया.