Breaking News

एसपी की कार्रवाई, चौथम के थानाध्यक्ष संस्पेंड

लाइव खगड़िया : कई आरोपों से घिरे जिले के चौथम के थाना प्रभारी मुरारी कुमार को पुलिस अधीक्षक अमितेश कुमार ने सस्पेंड कर दिया गया है. जबकि जिले अलौली थाना में पदस्थापित एसआई मनोज कुमार को चौथम का थानाध्यक्ष बनाया गया है. एसपी की कार्रवाई से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है.

गौरतलब है कि चौथम के थानाध्यक्ष मुरारी कुमार अपनी कार्यशैली की वजह से लगातार विवादों में रहे थे और वे आरोपों से घिरे हुए थे. ऐसे ही एक मामले में एसपी ने जांच का आदेश दिया था. बताया जाता है कि सदर एसडीपीओ की जांच में भी थानाध्यक्ष दोषी पाए गए. जिसके बाद एसपी ने कार्रवाई करते हुए थानाध्यक्ष को निलंबित कर दिया.

Check Also

नामांकन के अंतिम दिन परबत्ता में 64 उम्मीदवारों दाखिल किया पर्चा

लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के परबत्ता प्रखण्ड के आईटी भवन में पैक्स …

error: Content is protected !!