लाइव खगड़िया : जनता दल युनाइटेड की प्रदेश प्रवक्ता सुहेली मेहता को पद से विमुक्त कर दिया गया है. इस संबंध में जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने पत्र जारी किया है. हलांकि इस पत्र में कारणों का जिक्र नहीं किया गया है. ऐसे में राजनीतिक गलियारें में कई तरह की चर्चाएं हैं. गौरतलब है कि सुहेली मेहता खगड़िया से नाता रखती हैं और अबतक वे जदयू की इकलौती महिला प्रवक्ता थीं. वह जदयू की तेजतरार प्रवक्ता मानी जाती रहीं थीं. जो पटना यूनिवर्सिटी में प्रोफ़ेसर भी हैं. इधर पार्टी नेतृत्व के इस फैसले से सुहेली मेहता हैरान नजर आ रहीं हैं.
दरअसल ललन सिंह के जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद से संगठन में लगातार बदलाव जारी हैं. बीते दिनों संजय सिंह को पार्टी के मुख्य प्रवक्ता के पद से हटा दिया गया था और अब इस कड़ी में सुहेली मेहता का नाम भी जुड़ गया है. सुहेली मेहता पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सह केन्द्रीय मंत्री आरसीपी सिंह की करीबी बताये जाते हैं. जिसे पार्टी के अंदर चल रहे मतभेद के तौर पर भी देखा जा रहा है. उल्लेखनीय है कि 1 मार्च को नीतीश कुमार के जन्म दिन को आरसीपी सिंह के समर्थकों ने काफी धूमधाम से मनाया था. इस कार्यक्रम में सुहेली मेहता भी वैशाली में शामिल हुईं थीं.