लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के चौथम थाना क्षेत्र के हरदिया गांव के समीप ठनका गिरने से एक युवक की मौत हो गई. मृतक की पहचान हरदिया पंचायत के वार्ड नंबर सात के कमरी दिघरी निवासी 27 वर्षीय रूदल सदा के रूप में हुई है.
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि युवक शुक्रवार की शाम बलहा बाजार गया था और वहीं से लौटने के क्रम में हरदिया पुनर्वास के समीप युवक के शरीर पर वर्जपात हो गया. घटना में मौके पर ही युवक की मौत हो गई.
घटना की जानकारी मिलते ही मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया और उनका रो रोकर बुरा हाल है. मामले की सूचना मिलते ही हरदिया पंचायत के पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि सह एलजेपी नेता प्रकाश पासवान, उपमुखिया सद्दाम हुसैन, पवन सदा आदि मृतक के घर पहुंचकर परिजनों का ढांढस बढ़ाया. इधर चौथम सीओ भरत भूषण सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है. जबकि चौथम थान की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा दिया.
व्रजपात से रूदल सदा की मौत के बाद उसकी पत्नी किरण देवी का रो रोकर बुरा हाल है. वे अपनी पीछे तीन पुत्र व एक पुत्री को भी छोड़ गये हैं.