Breaking News

हृदय गति रूकने से जदयू नेता फुलेश्वर सदा का निधन

लाइव खगड़िया (मनीष कुमार) : जनता दल यूनाइटेड के कद्दावर नेता फुलेश्वर सदा का निधन बुधवार की अहले सुबह हृदय गति रुक जाने से हो गया है. बताया जाता है कि समता पार्टी काल में वे अलौली विधानसभा क्षेत्र से समता पार्टी के प्रत्याशी भी रहे थे. कहा जाता है कि दिवंगत नेता सौम्यता, सरलता और सादगी के प्रतीक थे. वे अपने पीछे चार पुत्र एवं दो पुत्री को छोड़ गए हैं.




इधर जदयू के जिलाध्यक्ष बबलू कुमार मंडल के नेतृत्व में पार्टी का एक शिष्टमंडल अलौली के अमौसी गाँव पहुंच कर दिवंगत नेता को श्रद्धांजलि दी. इस क्रम में पार्टी का झण्डा उनके शरीर पर चढ़ाकर पार्टी की तरफ़ से श्रद्धांजलि अर्पित की गई. साथ ही जदयू के जिला कार्यालय व प्रखंड कार्यालयों में दिवंगत नेता के सम्मान में दो मिनट का मौन रखा गया.

जदयू के जिला प्रवक्ता अरविन्द मोहन ने बताया है कि पार्टी के शिष्टमंडल में जदयू जिलाध्यक्ष बबलू मंडल, जिला उपाध्यक्ष सुमित कुमार सिंह, उमेश सिंह पटेल, भविष्य सिंह कुशवाहा, राम उदय सिंह, मनोज कुमार सिंह, भूषण सिंह, कुलदीप सिंह, पूर्व प्रखंड अध्यक्ष वशिष्ठ सिंह, संजय सदा आदि शामिल थे.



Check Also

महिला ने एक साथ तीन बच्चों को दिया जन्म, बेटी की तमन्ना रह गई अधूरी और बन बैठी 8 बेटे की मां

महिला ने एक साथ तीन बच्चों को दिया जन्म, बेटी की तमन्ना रह गई अधूरी और बन बैठी 8 बेटे की मां

error: Content is protected !!