Breaking News

NH-31 पर से अतिक्रमण हटाने को लेकर 44 दुकानदारों को नोटिस

लाइव खगड़िया (मनीष कुमार) : महेशखूंट से पसराहा के बीच राष्ट्रीय राजमार्ग 31 को अतिक्रमण मुक्त करने को लेकर शनिवार से सर्वेक्षण का कार्य शुरू हुआ और 44 दुकानों को चिन्हित किया गया है. गोगरी अनुमंडल पदाधिकारी अमन कुमार सुमन के द्वारा गोगरी अंचलाधिकारी रंजन कुमार को अतिक्रमित जमीन को चिन्हित करने के कार्य में लगाया गया ‌और अंचल अधिकारी ने अमीनों की मदद से राष्ट्रीय राजमार्ग 31 पर अतिक्रमित स्थानों को चिन्हित करते हुए 44 दुकानों को नोटिस दिया. जिसमें 2 से 3 दिन के बीच अतिक्रमण हटा लेने का निर्देश देते हुए कहा गया है कि यदि ऐसा नहीं होता है तो अतिक्रमण मुक्त करने को लेकर प्रशासनिक स्तर से कार्रवाई प्रारंभ की जाएगी. मौके पर भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के पदाधिकारी भी मौजूद थे.




बताया जाता है कि राष्ट्रीय राजमार्ग के महेशखूंट से पसराहा के बीच के हिस्से को अतिक्रमण मुक्त करने को लेकर गोगरी अनुमंडल पदाधिकारी पूरी कार्रवाई की निगरानी कर रहे हैं. उल्लेखनीय है कि जिले में इन दिनों अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जा रहा है. इस क्रम में बीते दिनों सदर अनुमंडल क्षेत्र में भी अभियान चलाया गया था. जबकि एनएच-31 पर हाल के दिनों में हो रही लगातार सड़क हादसे के मद्देनजर राष्ट्रीय राजमार्ग पर से अतिक्रमण हटाने की कवायद शुरू कर दी गई है. बताया जाता है कि राष्ट्रीय राजमार्ग के अन्य हिस्सों पर से भी अतिक्रमण हटाने को लेकर स्थान को चिन्हित करने का कार्य शुरू किया जाएगा.



Check Also

धूमधाम से मनाई गई आंबेडकर की जयंती

धूमधाम से मनाई गई आंबेडकर की जयंती

error: Content is protected !!