Breaking News

NH-31 पर हादसा, बाइक सवार दो की मौत

लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के महेशखूंट थाना क्षेत्र के NH 31 पर गौछारी के समीप शनिवार की अहले सुबह सड़क हादसे में मोटरसाइकिल सवार दो युवकों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. मृतक की पहचान परबत्ता के सलारपुर निवासी 22 वर्षीय टुनटुन कुमार (पिता गुलो सिंह) एवं चौथम प्रखंड के जयप्रभा नगर निवासी 24 वर्षीय राजेश राम (पिता सुदुम राम) के रूप में हुई है.




बताया जाता है कि दोनों बेगूसराय में जेसीबी चलाने का काम किया करते थे और बेगूसराय जाने के दौरान महेशखूंट थाना क्षेत्र के गौछारी पेट्रोल पंप के समीप राष्ट्रीय उच्च पथ मार्ग पर किसी वाहन के उनकी बाइक को अपनी चपेट में लिया. जिसमें दोनों की मौत घटनास्थल पर ही गई.

घटना की सूचना मिलते ही महेशखुंट थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तथा शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा दिया. साथ ही शव की पहचान कराकर मृतक के परिजनों को सौंप दिया गया है. घटना से मृतक के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है. मृतक का शव गांव पहुंचते ही लोगों की भीड़ जुट गई.




Check Also

समसपुर के जवाहर उच्च विद्यालय में आयोजित होगा विराट गुरु पूर्णिमा महोत्सव

समसपुर के जवाहर उच्च विद्यालय में आयोजित होगा विराट गुरु पूर्णिमा महोत्सव

error: Content is protected !!