Breaking News

परबत्ता विधायक ने निर्माणाधीन अगुवानी – सुल्तानगंज पुल का लिया जायजा

लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : परबत्ता विधायक डॉ संजीव कुमार ने गुरुवार को अगुवानी सुल्तानगंज के बीच निर्माणाधीन फोर लेन पुल कार्य का जायजा लिया.  इस दौरान निर्माण कंपनी एसपी सिंगला के प्रोजेक्ट डायरेक्टर आलोक कुमार झा, परियोजना अभियंता प्रभात कुमार सहित बिहार पुल निगम के अभियंताओं से विधायक ने पुल निर्माण की प्रगति को लेकर चर्चा की. मौके पर विधायक ने प्रगति कार्य पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि इस साल के अंत तक निर्माण कार्य पूरा होने की संभावना है. वहीं विधायक ने बताया कि बिहार पुल निगम के अधिकारी लगातार निर्माण कार्यों की मॉनिटरिंग कर रहे हैं.ऐसे में क्षेत्रवासियों को अब लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा.




मौके पर विधायक ने कोविड की तीसरी लहर को लेकर भी निर्माण स्थल सहित आसपास सावधानी बरतने का हिदायत दिया. उन्होंने आपातकाल स्थिति से निपटने के लिए एक एंबुलेंस एवं मेडिकल यूनिट की उपलब्धता सुनिश्चित करने का निर्देश परियोजना पदाधिकारी को दिया. बता दें कि वर्तमान में निर्माण कार्य चारों शिफ्ट में जारी है.

उल्लेखनीय है कि इस परियोजना की लागत का आरंभिक मूल्यांकन 1710.77 करोड़ किया गया था. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 23 फरवरी 2014 को परबत्ता के एम डी कॉलेज मैदान से पुल का शिलान्यास किया था तथा 9 मार्च 2015 को मुरारका कॉलेज सुलतानगंज के मैदान से पुल निर्माण का कार्यारंभ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा किया गया था. इस पुल के निर्माण से उत्तर तथा दक्षिण बिहार के बीच की दूरी काफी कम हो जायेगी. इसके अलावा प्रति वर्ष श्रावणी मेला में देवघर जाने वाले लाखों कांवरियों को इससे फायदा होगा. इस पुल तथा सड़क के निर्माण से एनएच 31 तथा एनएच 80 आपस में जुड़ जायेगा. बता दें कि राष्ट्रीय उच्च पथ 31 स्थित पसराहा एवं मुंगेर भागलपुर राष्ट्रीय उच्च पथ 80 स्थित सुल्तानगंज के पास फोरलेन सड़क का मिलान किया जाना है. इस महासेतु की लम्बाई करीब 3.160  किलोमीटर है. जबकी एप्रोच पथ की कुल लम्बाई करीब 25 किलोमीटर बताया जाता है.

विधायक के निरीक्षण के दौरान जदयू जिला उपाध्यक्ष मणिभूषण राय, कवेला पंचायत के मुखिया बालकृष्ण शर्मा उर्फ ललन शर्मा, माधवपुर पंचायत के मुखिया मुखिया बंटू सिंह, खीराडीह पंचायत के मुखिया राहुल कुमार, भाजपा नेता मिथिलेश चौधरी, समाजिक कार्यकर्ता लाल रत्न आदि उपस्थित थे.



Check Also

एक साथ उठी मां – बेटे की अर्थी, परिजनों में मचा कोहराम

एक साथ उठी मां - बेटे की अर्थी, परिजनों में मचा कोहराम

error: Content is protected !!